खास खबर मुंगेर

जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने वीसी कर दिये कई निर्देश,

1,016 Views

जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने वीसी कर दिये कई निर्देश,
 मुंगेर। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी राजेश मीणा ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर कोविड-19 कोषांग के तहत की जाने वाली निर्वाचन व्यवस्था एवं सावधानियां, जानकारियां के संबंध में प्रतिनियुक्त पारा मेडिकल कर्मियों, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, जीविका दीदियों आदि को प्रशिक्षण दिया ।

उन्होंने कहा कि मतदान केंद्रों पर कोविड-19 के दृष्टिगत सभी मापदंडों को सख्ती से पालन करें। मास्क, सैनिटाइजर आपसी दूरी का विशेष ख्याल रखें। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि मतदाता जागरूकता कार्यक्रम इन्हीं मापदंडों के आलोक में कराए जाएं। रैली के लिए मैदान चिन्हित करने एवं अनुमति हेतु सारी तैयारियां कर लें। यह सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया गया।सभी निर्वाचक, मास्क, गमछा, दुपट्टा, साड़ी आदि से चेहरा देखेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि मतदान केंद्र पर हेल्पडेस्क के लिए जगह चिन्हित कर लें। बैठक में सिविल सर्जन, अपर समाहर्ता, उप विकास आयुक्त, जिला परिवहन पदाधिकारी, वरीय उप समाहर्ता आनंद उत्सव, अनुमंडल पदाधिकारी खड़गपुर थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *