खास खबर मुंगेर

जीविका समूह की महिलाओं ने रंगोली बनाकर व रैली निकालकर मतदाता को किया जागरूक,जिला पदाधिकारी ने हरी झंडी दिखाकर रैली को किया रवाना, 

1,496 Views

जीविका समूह की महिलाओं ने रंगोली बनाकर व रैली निकालकर मतदाता को किया जागरूक,जिला पदाधिकारी ने हरी झंडी दिखाकर रैली को किया रवाना, 

मुंगेर ।  जिला स्वीप कोषांग के तत्वाधान में जिला जीविका समूह की महिलाओं ने समाहरणालय के प्रांगण में रंगोली बनाकर तथा  रैली निकालकर मतदाता को जागरूक करने का प्रयास किया ।  कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत जिला पदाधिकारी  राजेश मीणा ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया ।  उप विकास आयुक्त  संजय कुमार, नोडल पदाधिकारी स्वीप   दिनेश कुमार, जिला परियोजना प्रबंधक  रितेश कुमार एवं जिला स्विप  कोषांग  के अन्य पदाधिकारी ने संयुक्त रूप से भाग लिया। मुंगेर सदर प्रखंड के प्रकाश जीविका संकुल संघ, भारत जीविका ग्राम संगठन ,सूरज जीविका ग्राम संगठन ,खुशी जीविका ग्राम संगठन, जीत जीविका ग्राम संगठन, शीतल जीविका ग्राम संगठन, के 150 दीदियों ने जागरूकता रैली निकालकर अधिक से अधिक मतदान करने का संदेश दिया।जिला पदाधिकारी श्री मीणा ने  दीदियों को लोकतंत्र में मतदान का महत्व अधिकार व वोट देने से होने वाले लाभ के बारे में बताया गया। उन्होंने मतदान के दिन पहले वोट फिर घर का काम करने की अपील की गई। मतदान के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने और मास्क का प्रयोग अवश्य करने की सलाह दी गई। मतदान के दिन हर व्यक्ति को मास्क पहनकर बूथ तक पहुंचकर वोट देना चाहिए। लोकतांत्रिक प्रणाली के तहत जितने अधिकार नागरिकों को मिले हैं, उनमें सबसे  बड़ा अधिकार मतदान का है। उन्होंने कहा कि इस अधिकार को पाकर हम सभी मतदाता कहलाते हैं, हर व्यक्ति को चाहिए कि अशिक्षित लोगों को वोट का महत्व बताकर उनको इसके प्रति जागरूक करें।
 इसके अलावा जो लोग मतदान के प्रति उदासीन है, उन्हें भी मतदान के लिए जागरूक करें। इस अवसर पर जीविका प्रखंड परियोजना प्रबंधक एवं अन्य कर्मी क्षेत्रीय समन्वयक, सामुदायिक समन्वयक, जीविका मित्र आदि  थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *