खास खबर मुंगेर

नए मतदाताओं को जागरूक करेगी स्वीप कोषांग : दिनेश,

1,356 Views

नए मतदाताओं को जागरूक करेगी स्वीप कोषांग : दिनेश,
मुंगेर।
 जिला  स्वीप कोषांग  तत्वाधान में जिला निर्वाचन पदाधिकारी  तथा स्वीप कोर कमेटी के अध्यक्ष उप विकास आयुक्त  के मार्ग निर्देशन के आलोक में लगातार जागरूकता कार्यक्रम कराए जा रहे हैं। आज स्वीप कोषांग में आगे किए जाने वाले गतिविधियों पर स्वीप नोडल पदाधिकारी  दिनेश कुमार की अध्यक्षता में रणनीति तय की गई। जिसमें स्वीप टीम के साथ मीडिया पार्टनर ने भी भाग लिया।

विश्वविद्यालय, महाविद्यालयों, जिला निबंधन सह परामर्श केंद्र में युवा मतदाताओं फ्यूचर वोटर्स को मोटिवेट किया जाएगा। स्वीप के नोडल ने बताया कि केंद्रीय विद्यालय स्वीप सहयोगी आईटीसी, नगर निगम, रेलवे स्कूल, भेद्म क्षेत्रों, सुदूर क्षेत्र (दियारा) तथा वंचित वर्गों के बीच सोशल डिस्टेंसिंग एवं मास्क के साथ जागरूकता कार्यक्रम किया जाएगा। इसके अतिरिक्त पीडब्ल्यूडी वोटर्स के साथ ट्राई साइकिल प्रतियोगिता भी किए जाएंगे। बैठक में सुश्री वैजयंती परिक्ष्यमान, वरीय उप समाहर्ता, निकीता जयसवाल, रजनी कुमारी, कविता चौरसिया , प्रवीण चंद्रा, पीडब्ल्यूडी आईकॉन  हरिओम सिंह, मीडिया प्रतिनिधि  थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *