रुपए का थैला लेकर भाग रहा उचक्का गिरफ्तार,
बाइक व लूटी गई राशि बरामद,
हवेली खड़गपुर ।
थाना क्षेत्र के राजा रानी तालाब के समीप ग्राहक सेवा केंद्र संचालक से रुपए का थैला छिनकर भाग रहे दो बदमाशों को ग्रामीणों ने पकड़ कर पहले जमकर धुनाई की फिर खड़गपुर पुलिस को सौंप दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसारचा एसबीआई मुख्य शाखा से राजारानी तलाव निवासी त्रिभुवन 2 लाख 40 हजार निकासी कर ग्राहक सेवा केन्द्र तलाव जा रहा था कि रास्ते में घात लगाए मोटरसाइकिल सवार दो बदमाशों ने नगर के कच्ची मोड़ के समीप रूपये से भरा थैला झपट कर तारापुर की ओर भागने लगा ।

सीएसपी संचालक ने पहले बाइक से झपटमार का पीछा किया। जब आगे निकल गया तो फोन कर यह जानकारी राजा रानी तलाव के अपने आसपास के परिजनों एवं ग्रामीणों को दी। ग्रामीणों ने घेराबंदी कर छितनई कर भाग रहे झपटमार गिरोह के दोनों सदस्यों को रंगे हाथ कैश के साथ पकड़ लिया । इस बाबत खड़गपुर थाना अध्यक्ष मिंटू सिंह ने बताया कि पकड़े गए बदमाश ने अपना नाम रितेश एवं रंजीत सिलीगुड़ी बंगाल के फटाकुकर गांव का रहने वाला बताया है । पुलिस दोनों आरोपी से छितनई गिरोह के मामले के पूछताछ कर रही है। सोमवार को खड़गपुर बरियारपुर मुख्य मार्ग के शिवपुर लोहा पुल के समीप सीएसपी संचालक से दो लाख लूट मामले में पकड़े गये उच्चकों से पूछताछ की जा रही है। बाइक भी बरामद की गई है । बेहोशी की दवा लोहे का एक खरंजा रबड़ रस्सी बरामद किया है। आगे की कार्रवाई जारी है।