अपराध मुंगेर

पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर थानों में गुंडा परेड का आयोजन,पुलिस अधीक्षक ने कासिम बाजार और मुफस्सिल थाना में गुंडा परेड का किया निरीक्षण,
 400 से अधिक लोगों ने लगाई थानों में हाजिरी, असामाजिक तत्वों को सुधरने की नसीहत, थानेदारों को समुचित कार्रवाई का दिया निर्देश,

1,151 Views

पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर थानों में गुंडा परेड का आयोजन,पुलिस अधीक्षक ने कासिम बाजार और मुफस्सिल थाना में गुंडा परेड का किया निरीक्षण,
 400 से अधिक लोगों ने लगाई थानों में हाजिरी, असामाजिक तत्वों को सुधरने की नसीहत, थानेदारों को समुचित कार्रवाई का दिया निर्देश,

मुंगेर। पुलिस अधीक्षक लिपि सिंह के निर्देश पर जिले के सभी थानों में आगामी त्यौहारों और बिहार विधानसभा चुनाव को देखते हुए  गुंडा परेड का आयोजन किया गया। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर आयोजित गुंडा परेड में उपस्थित लोगों को क्षेत्र में विधि व्यवस्था बरकरार रखने तथा हुड़दंग से दूर रहने की चेतावनी दी गई। शराब, जुआ, मारपीट, दंगा जैसे मामलों में जेल गए अभियुक्तों को थाने पर आयोजित होने वाले गुंडा परेड में शामिल होने के लिए बुलाया गया था। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि असामाजिक तत्वों को कानून का पालन करने के लिए प्रेरित किया गया तथा ऐसे लोगों को कड़ी चेतावनी दी गई। उन्होंने कहा कि असामाजिक तत्वों की गतिविधि की समीक्षा की जा रही है तथा सबों पर पुलिस की नजर है।

थाना में गुंडा परेड का निरीक्षण करती एसपी लिपि सिंह

उन्होंने सभी थानाध्यक्षों को दागियों, असामाजिक तत्वों, अपराधियों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई का भी निर्देश दिया। पुलिस अधीक्षक ने कासिम बाजार और मुफस्सिल थानों में परेड का निरीक्षण किया तथा असामाजिक तत्वों को मुख्यधारा में रहने और विधि व्यवस्था बिगाड़ने से बाज आने की चेतावनी दी। उन्होंने बताया कि कोतवाली थाना में 8, वासुदेवपुर में 27, पूरब सराय में 6, कासिम बाजार में 49, मुफस्सिल में 33, नया रामनगर में 24, सफिया सराय में 64 , बरियारपुर में 25, जमालपुर में 40, धरहरा में 12, हेमजापुर में 10, खड़गपुर में 20, शामपुर में 13, गंगटा में 15, तारापुर में 8, असरगंज में 10, संग्रामपुर में 15, टेटिया बंबर में 7 लोग गुंडा परेड में शामिल हुए। पुलिस अधीक्षक ने सभी थानाध्यक्षों को इनकी गतिविधियों पर नजर रखने तथा नियमानुसार निरोधात्मक कार्रवाई करने का भी निर्देश दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *