पोषण परामर्श केंद्र का जिला पदाधिकारी ने किया उद्घाटन, हरी झंडी दिखाकर जागरूकता रथ को किया रवाना,
मुंगेर।पोषण माह कई स्तरों पर जिले में चलाए जा रहे हैं।आज इसी क्रम में स्थानीय इंडोर स्टेडियम के पास पोषण परामर्श केंद्र का जिला पदाधिकारी राजेश मीणा ने उद्घाटन किया गया एवं हरी झंडी दिखाकर जागरूकता रथ को रवाना किया।

उन्होंने बताया कि पोषण माह कई विभागों के समन्वय से संचालित हो रहा है। जिला कार्यक्रम कार्यालय इसके नोडल बनाए गए हैं। पोषण माह का उद्देश्य बच्चों में 2% कुपोषण दर को कम करना है तथा एनीमिया में 3% की कमी करना है। जिला पदाधिकारी ने इस अवसर पर कहा कि इस केंद्र से घर परिवार के विशेषकर छोटे बच्चे को कुपोषण से कैसे मुक्त किया जा सकता है। इस संबंध में जानकारी दी जाएगी। यह माह विभिन्न विभागों के समन्वय से चलाया जाएगा। शिक्षा, स्वास्थ्य आदि विभागों द्वारा अलग-अलग गतिविधियां चलाई जा रही हैं/ जाएगी। मौके पर उप विकास आयुक्त संजय कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी रामाशंकर, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (आईसीडीएस) श्रीमती रेखा कुमारी सहित सीडीपीओ सदर ग्रामीण एवं जमालपुर थे।