खास खबर हवेली खड़गपुर

आभाविप का वर्चुअल युवा सम्मेलन का आयोजन ,
भगवान राम की जिंदगी में हमेशा कठिनाइयां रही, पर वे हमेशा मुस्कुराते रहे : उमाशंकर,

1,138 Views

आभाविप का वर्चुअल युवा सम्मेलन का आयोजन ,
भगवान राम की जिंदगी में हमेशा कठिनाइयां रही, पर वे हमेशा मुस्कुराते रहे : उमाशंकर,
 हवेली खड़गपुर। नगर में आभाविप के छात्र नेता सत्यम कुमार निराला के अध्यक्षता में वर्चुअल युवा सम्मेलन का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम शिक्षक दिवस के शुभ अवसर पर सभी ने डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन को नमन करते हुए श्रद्धांजलि दी। उसके बाद सम्मेलन की शुरुआत की गई।  सम्मेलन में हवेली खरगपुर के अनेकों युवा ने हिस्सा लिया सभी युवा ने आज के वर्तमान परिस्थितियों पर युवा की क्या भूमिका है, इस पर बारी-बारी से युवाओं को ने अपनी अपनी राय रखी। मुख्य वक्ता प्लस टू राजकीय उच्च विद्यालय के हिंदी के शिक्षक उमाशंकर सिंह ने सभी युवाओं को प्रेरणा स्वरूप एवं मोटिवेशन के रूप में कई अनेक उदाहरण दिए। हिंदी के बहुत सारे काव्य की अर्थ को समझाया और सभी युवाओं को उन्होंने भगवान राम की कथा सुना कर युवाओं को प्रेरित किया। उन्होंने कहा शिव भगवान राम की जिंदगी में हमेशा कठिनाइयों का सामना करना पड़ा मगर वे हमेशा मुस्कुराते रहे। अपने जिंदगी में कार्य करते गए। उसी तरह हम सभी को भी मुस्कुराते हुए अपना कार्य करना चाहिए और  आजकल के युवा में एक गलत संगत जो डिप्रेशन की रुचि पैदा होने लगी है, उसका मुख्य कारण है  कि  उसे मोटिवेशन की कमियां बताया।  सत्यम कुमार निराला ने भी अपनी बातें रखी। कार्यक्रम में  हरि सिंह महाविद्यालय के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष धनराज कुमार, शुभम केशरी, मिथिलेश बिंद, चंद्रेश शेखर, शुभम कुमार,विनय कुमार यादव, मनन कुमार, अंकित कुमार, केतन शर्मा, प्रीतम शर्मा, सहित कई युवा शामिल हुए ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *