गठबंधन में सब कुछ है ठीक-ठाक, नीतीश के नेतृत्व में ही एनडीए लड़ेगी चुनाव : शैलेश, मुंगेर।” विपक्ष को बिहार का विकास दिखाई नहीं देता है मेरे ही सड़कों पर वे लोग चलते हैं, बिजली पानी के साथ अस्पताल की व्यवस्था को दुरुस्त किया गया।

2015 से पहले अस्पताल में न सूई रहती थी और ना दवा या डॉक्टर, अस्पताल मेंं कुत्ता रहता था, पर आज पंचायत, प्रखंड स्तर से लेकर जिला स्तर तक के अस्पताल में प्रतिदिन 300 से 400 से अधिक रोगी देखे जाते हैं।” उपरोक्त बातें ग्रामीण कार्य विभाग मंत्री शैलेश कुमार ने पत्रकारों से बात करते हुए कहीं । वे अपने बरियारपुर तीन बटिया चौक स्थित आवास पर संवाददाता सम्मेलन में बोल रहे थे। पत्रकारों से बात करने से पूर्व उन्होंने कार्यकर्ताओं से भी बात की और आगामी चुनाव के लिए तैयार रहने को कहां उन्होंने कहा कि हमारे नेता नीतीश कुमार ने सभी क्षेत्रों में विकास किया है और अब कृषि के क्षेत्र में विकास किया जाना है, जिसका रोड मैप तैयार है। जमालपुर की जनता मेरे साथ रहेगी ही, सूबे में एक बार फिर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए की सरकार बनेगी। उन्होंने कहा गठबंधन में सब कुछ ठीक-ठाक चल रहा है। कहीं कोई बात नहीं है। उन्होंने कहा कि वह दिन लग गया जब तेल लाते थेे और लोग लालटेन जलाते थे अब सीधा स्विच दो और बल्ब जल जाएगा। उन्होंने कहा कि एक समय था जब अपराधियों केेे डर से घर के पुरुष वर्ग रात रात भर जागतेे थे कि कब कौन अपराधी घर घुस जाएगा और लूट कर चला जाएगा पर अब कानून का राज है और लोग निश्चित होकर घर में सोते हैं। उन्होंनेे कहा कि हमारी सरकार किसी से बदला नहीं लेती है और ना ही किसी को प्रताड़ित करती हैं। कानून अपना काम करता है, जो कानून के साथ खिलवाड़ करेगा उसकी जगह जेल में होगी। उन्होंने बिना नाम लिए हुए कहा कि जो लोग भी आज क्षेत्र में दौरा कर रहे हैं, चुनाव की तैयारी कर रहेे हैं, टिकट नहीं मिलने पर मेरे साथ ही होंगे। मौके पर दर्जनोंं कार्यकर्ता थे।