खास खबर मुंगेर

जिला पदाधिकारी ने कोरोना को लेकर जनप्रतिनिधियों के साथ की वर्चुअल मीटिंग,

1,232 Views

 जिला पदाधिकारी ने कोरोना को लेकर जनप्रतिनिधियों के साथ की वर्चुअल मीटिंग,
 मुंगेर।
कोविड-19 को लेकर  जिला पदाधिकारी  राजेश मीणा ने सांसद, विधायकगण, विधान परिषद आदि जनप्रतिनिधियों के साथ वर्चुअल बैठक की। जिला पदाधिकारी ने जिले में कोरोना संक्रमण एवं उससे निपटने हेतु किए जा रहे उपायों की विस्तृत जानकारी शेयर की। जनप्रतिनिधियों ने इस संबंध में महत्वपूर्ण सुझाव भी दिए।

मुंगेर सांसद ललन सिंह ने सुझाव दिया कि पंचायत स्तर पर परीक्षण टीम का रोस्टर बनाया जाए, जिससे कि नमूना परीक्षण में तेजी आ सके। कंटेनमेंट जोन में हाउस टू हाउस परीक्षण कराने के लिए सुझाव दिया गया। साथ ही मास्क पहने को अनिवार्य रूप से लागू करने को कहा । जमुई सांसद चिराग पासवान ने कहा कि परीक्षण कार्य बढ़ाने एवं इस दिशा में जागरूकता फैलाने की आवश्यकता है। ग्रामीण कार्य विभाग के मंत्री शैलेश कुमार ने कहा कि सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा पंचायत एवं प्रखंडों में होर्डिंग्स, फ्लेक्स, बैनर एवं अन्य जानकारी को प्रसारित करने की आवश्यकता है। तारापुर विधायक मेवालाल चौधरी ने कहा कि बाजार, हाट, सब्जी बाजार में सोशल डिस्टेंसिंग एवं मास्क का निर्धारित रूप से प्रयोग करने को कहा। दुकान एवं प्रतिष्ठान को अल्टरनेट डे खोलने का सुझाव दिया। सभी तरह के स्वास्थ्य सुविधा प्रखंड प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर दिया जाए। स्थानीय विधायक  विजय कुमार विजय ने कहा कि सदर अस्पताल में प्लाज्मा सेपरेटर मशीन लगाई जाए। वाहनों के ट्रैफिक एवं उनके किराया को नियंत्रित किया जाए। विधान पार्षद संजीत कुमार ने सुझाव दिया कि कोरोना वारयर पर उनकी सुविधाओं को लेकर विशेष जरूरत है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *