खास खबर मुंगेर

” मैं मर जाऊं तो  … हिन्दुस्तान लिख देना” : डा. संजीव,मशहूर कवि और शायर डॉ. राहत इंदौरी को दी गई श्रद्धांजलि,

1,864 Views

” मैं मर जाऊं तो  … हिन्दुस्तान लिख देना” : डा. संजीव,मशहूर कवि और शायर डॉ. राहत इंदौरी को दी गई श्रद्धांजलि,
 मुंगेर।

नगर के शादीपुर स्थित पीसीएमबी क्लासेस के सभागार में शोक सभा का आयोजन कर मशहूर कवि और शायर डॉ. राहत इंदौरी को श्रद्धांजलि दी गई. मुख्य अतिथि लखीसराय के पशु चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. संजीव कुमार ने उनकी शायरी ” मैं मर जाऊं तो मेरी एक अलग पहचान लिख देना,लहू से मेरी पेशानी पे हिन्दुस्तान लिख देना..” प्रस्तुत करते हुए कहा कि आज वह हम लोगों के बीच नहीं रहे। उनके काव्य, गजल व शायरी उन्हें अमर रखते हैं। दूसरी और चार्ली चैपलिन 2 हीरो राजेंद्र कुमार ने कहा कि उदास मन को जोश एवं जज्बे से भरने वाला मशहूर कवि और शायर डॉ. राहत इंदौरी साहब वे इतनी जल्दी इतनी दूर चले जाएंगे सोचा भी नहीं था। उनको भूलना इतना आसान नहीं होगा, आप हम सभी को बहुत याद आएंगे। उन्होंने विनम्र श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि “फैसला जो कुछ भी हो, हमें मंजूर होना चाहिए … , बफ्टा के कलाकारों एवं पीसीएमबी क्लासेस के शिक्षक शिक्षिकाओं ने 2 मिनट का मौन रख मृत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करें और उनके तैल चित्र पर पुष्पांजलि कर श्रद्धांजलि दी। मौके पर मशहूर तबला वादक किशोर कुणाल सिंह, अधिवक्ता कल्पना राजन कुमार, आभा प्रियदर्शी, नितिन सुकुमार, तेजस्विनी, चंद्रमुखी, राजवीर रंजन सिंह, नीरज कुमार, डॉ. सुरेश कुमार एवं अन्य थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *