नक्सलियों के विरुद्ध हरकुंडा-कुलहरिया के घने जंगलों में घंटों चली छापामारी अभियान,
मुंगेर।
शामपुर थाना क्षेत्र के रविवार की रात हरकुंडा-कुलहरिया के घने में नक्सलियों के साथ हुई मुठभेड़ के बाद पुलिस अलर्ट मोड पर है। स्वतंत्रता दिवस को लेकर शामपुर थाना क्षेत्र के हरकुंडा जंगली इलाकों में नक्सलियों के विरुद्ध छापेमारी अभियान चलाया गया। छापेमारी अभियान का नेतृत्व एएसपी अभियान राजकुमार राज ने किया।

लगभग 12 घंटे तक जंगली इलाकों में छापेमारी अभियान चलाया गया। हालांकि इस छापेमारी अभियान में पुलिस पदाधिकारियों को कोई खास सफलता हाथ नहीं लगी। पर जंगली इलाकों में नक्सलियों के मौजूदगी की पर्याप्त साक्ष्य मिले हैं। इस संबंध में जानकारी देते हुए एएसपी अभियान राजकुमार राज ने बताया कि नक्सलियों के विरुद्ध हरकुंडा, कुलहरिया, मंदारे जंगली इलाकों में अभियान चलाया गया। हरकुंडा से लगभग दस किलोमीटर अंदर घने जंगलों में खाने-पीने के सामग्री बिखरे हुए थे। पत्थर के सहारे बनाए गए अस्थाई चुल्हा, अधजली लकड़ियां के अलावे कई ऐसे साक्ष्य मिले हैं, जो रात में नक्सलियों के ठहरने की बात को प्रमाणित करते हैं। घने जंगल में नक्सलियों द्वारा एक वाच टावर भी बनाया गया था। जिसे ध्वस्त किया गया। हालांकि पुलिस प्रशासन के आने की भनक मिलते ही नक्सली उक्त स्थल को छोड़कर भाग निकले। बीती रात नक्सली व पुलिस के बीच हुई मुठभेड़ में अर्जुन कोड़ा तथा बालेश्वर कोड़ा का हाथ बताया गया है। एएसपी अभियान ने बताया कि नक्सलियों के विरुद्ध छापेमारी अभियान लगातार जारी रहेगा। इस अभियान में एसटीएफ डीएसपी पंकज कुमार, एसएसबी पदाधिकारी वाई सिंह, शामपुर थानाध्यक्ष पप्पन कुमार, एसएसबी, एसटीएफ चीता बटालियन के जवान शामिल थे।