खास खबर मुंगेर हवेली खड़गपुर

एंटीक करोना ब्रांड एंबेसडर हीरो राजन को प्रशस्ति पत्र देकर किया गया सम्मानित,

912 Views

एंटीक करोना ब्रांड एंबेसडर हीरो राजन को प्रशस्ति पत्र देकर किया गया सम्मानित,

हवेली खड़गपुर।एंटी करोना  ब्रांड एंबेसडर हीरो राजन को बुधवार को अनुमंडल के टेटिया बम्बर प्रखंड कार्यालय के प्रांगण में प्रखंड विकास पदाधिकारी दृष्टि पाठक ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि  राजन ने कोविड19 महामारी के समय में कोरोना के दूत के रूप में हजारों ग्रामीणों को भय मुक्त किया और कोरोना महामारी से लड़ने की हिम्मत दी। इनके काम को भुलाया नहीं जा सकता है। प्रखंड के सैकड़ों लोगों ने राजन की बातों को माना और करोना काल में अपने आप को सुरक्षित रखते हुए औरों को भी सुरक्षा प्रदान किया।  सम्मान पाकर कोरोना  एंटी ब्रांड एंबेसडर हीरो राजन ने प्रशस्ति पत्र पाते ही उन्होंने कहा कि इस मिट्टी को  नमन करते हैं जिन्होंने मुझे अभिनेता बनाया और मैं अपने अभिनय से लोगों को हंसते हंसाते सावधान करता रहा । जिसकी वजह से मुंगेर में लोगों ने कोरोना वायरस को हराया। मैं मुंगेर वासियों को दिल से  धन्यवाद करता हूं कि उन्होंने अभिनेता राजन कुमार की बात को सुना और अमल में लाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *