अपराध तारापुर मुंगेर

लापता दो युवक अमन एवं आदित्य की घटना का उद्भेदन,
अमन का क्षत विक्षत लाश सुलतानगंज के तिलकपुर गंगा नदी से बरामद,
आदित्य के शव को खोजने के लिए नौका का लिया जा रहा है सहारा,
गिरफ्तार अभियुक्त अंबुज यादव के पिता फुच्चो यादव की गोली लगने से हुईं थीं मौत,
मृतक एवं अभियुक्त के परिजनों के बीच पहले ही हो चुकी है नोकझोंक एवं गोलीबारी की घटना, – सुमित कुमार की रिपोर्ट

1,504 Views

लापता दो युवक अमन एवं आदित्य की घटना का उद्भेदन,
अमन का क्षत विक्षत लाश सुलतानगंज के तिलकपुर गंगा नदी से बरामद,
आदित्य के शव को खोजने के लिए नौका का लिया जा रहा है सहारा,
गिरफ्तार अभियुक्त अंबुज यादव के पिता फुच्चो यादव की गोली लगने से हुईं थीं मौत,
मृतक एवं अभियुक्त के परिजनों के बीच पहले ही हो चुकी है नोकझोंक एवं गोलीबारी की घटना,

तारापुर ।
पढभाड़ा गांव से विगत 17 जुलाई को लापता दो युवक अमन एवं आदित्य की घटना का उद्भेदन हो चुका है। अमन के पिता पंकज सिंह द्वारा 19 जुलाई को तारापुर थाना में दर्ज प्राथमिकी में जाहिर हत्या की आशंका सच साबित हुई। लापता युवक के हत्या में शामिल गिरफ्तार मास्टरमाइंड अंबुज यादव के निशानदेही पर पुलिस ने अमन की क्षत विक्षत लाश को सुलतानगंज के तिलकपुर गंगा नदी से बरामद कर लिया है । जबकि आदित्य के शव को खोजने के लिए नौका का सहारा लिया जा रहा है। फिलहाल आदित्य का लाश नही मिला है। अमन की पहचान उसके पिता एवं अन्य परिजनों द्वारा किये जाने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भागलपुर भेजा गया। थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार अनुसंधानकर्ता एसआई मुकुंद कुमार निराला एसआई हरिद्वार पांडेय की टीम ने मामले का उद्भेदन किया। अमन सिंह अपने माता पिता का इकलौता पुत्र था। उसकी हत्या के साथ पंकज सिंह के परिवार में मातमी सन्नाटा पसरा है। घटना के संबंध में बताया गया कि पंकज सिंह का पुत्र 16 वर्षीय अमन कुमार और रविंद्र सिंह का पुत्र 16 वर्षीय आदित्य कुमार 17 जुलाई से अपने घर से लापता हो गया था। गांव के ही अंबुज यादव उसे बुलाकर ले गए थे। परिजनों द्वारा सभी जगह खोजबीन करने के बाद उसकी हत्या की आशंका के मद्देनजर 19 जुलाई को तारापुर थाना में अंबुज यादव, रुस्तम यादव, राम सिंह, मनीष सिंह, लव कुश कुमार, विद्यानंद सिंह एवं दुलारचंद सिंह के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई थी । थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज होते ही पुलिस लापता युवकों के खोजबीन में जुट गई। गुप्तचरों की सूचना के आधार पर घटना का मुख्य अभियुक्त अंबुज यादव को महुली शंकरपुर से उसके भाई के ससुराल से मुंगेर पुलिस के सहयोग से गिरफ्तार किया गया था। उसने दोनो की हत्या की बात कुबूल की है।विगत 23 मई को पढभाड़ा गांव में दो पक्षो के बीच जमकर नोकझोंक के बाद पत्थरबाजी फिर गोली चली थी । उसमें मृतक का पिता पंकज सिंह जख्मी हुए था एवं अंबुज के पिता फुच्चो यादव को गोली लगी थी एवं इलाज के लिए जाते समय रास्ते मेंं ही उसकी मौत हो गई थी। उस घटना में दोनो पक्षो ने अलग अलग प्राथमिकी दर्ज कराया था। अंबुज यादव ने पुलिस को बताया था कि उसने पिता की हत्या का प्रतिशोध लिया है। दोनो मृतक के बारे में बताया कि वे लड़के गलत संगति में थे इसलिए उसे एक अन्य के माध्यम से फोन कर शराब पीने तिलकपुर बुलवाया था। वही उसकी हत्या 17 जुलाई को ही कर गंगा में फेंक दिया था। जिसमे एक लाश ऊपर ही रह गया था। कुछ अन्य की गिरफ्तारी की बात है जिसके बारे में छानबीन की जा रही है।  इस घटना को लेकर पढभाड़ा गॉव में तनाव का माहौल है ।पुलिस लगातार गस्ती कर रही है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *