चंद रुपयों के लिए पुलिस की दलाली करने के आरोप में नक्सलियों ने दो की गला रेत कर हत्या की,
खड़गपुर में चंद रुपयों के लिए पुलिस की दलाली करने के आरोप में नक्सलियों ने दो लोगों की गला रेत कर हत्या कर दी। घटनास्थल पर नक्सलियों ने पर्चा भी फेंके हैं। मृतक में जटातरी निवासी अरुण राय और बघेल निवासी बृजलाल टूडू की हत्या किए जाने की सूचना है। बघेल पहाड़ी के समीप शव को फेंके जानेे से आसपास के कई गांवों में दहशत का माहौल हैै।
