500 सौ परिवारों के बीच खाद्य सामग्री का वितरण, हवेली खड़गपुर।प्रखंड के गाॅधी टोला वनवषाॅ, वनवषाॅ तुरी टोला एवं मांझी टोला मेंं ग्रामीण विकास एवं सेवा संस्थान के तहत 500 परिवारों के बीच खाद्य एवं मास्क का वितरण जिला परिषद संजय पटेल के द्वारा किया गया। मौके पर ग्रामीण शंभू दास, कृष्ण दास, विनय दास ,साजन दास मौजूद थे।
