प्रवासी मज़दूरों को उपलब्ध कराए जा रहे रोजगारों का निबंधन और अपलोडिंग कार्य में तेजी लाएं : जिला पदाधिकारी
मुंगेर। प्रवासी मजदूरों को रोजगार सृजन कर इसमें समायोजन करने की प्रगति पर आज समाहरणालय सभागार में जिला पदाधिकारी राजेश मीणा ने सबंद्धित पदाधिकारियों के साथ बैठक की। मुख्य रूप से 5 बिंदुओं यथा श्रम साधन पोर्टल पर अपलोडिंग एवं समायोजन की स्थिति डीआरसीसी द्वारा निबंधन एवं काउंसलिंग , उद्योग विभाग द्वारा बढईगिरी एवं टेलरिंग में क्लस्टर निर्माण अन्य निर्माण एजेंसियों/ विभागों में प्रवासी मजदूरों का समायोजन कर समीक्षा की गई। उद्योग विभाग के श्रम साधन पोर्टल पर 15343 निबंधित हैं, जबकि 2116 रिक्तियां को अपलोड किया गया। जिला पदाधिकारी ने निर्देश दिया कि अन्य एजेंसियों द्वारा प्रदत रोजगार को ही श्रम साधन पोर्टल पर अपलोड करें। डीआरसीसी प्रबंधक को निर्देशित किया गया कि सभी विभागों से समन्वय स्थापित कर रोजगार सृजन में किए जा रहे सूची को और विलंब अपलोड करें। पीएचइडी, आरसीडी, आरडब्ल्यूडी भवन आदि विभागों में कारी की प्रचुरता है और कार्य भी उपलब्ध कराते हुए उन्हें रोजगार मुहैया कराई जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि साथ ही साथ डीआरसीसी अथवा श्रम साधन पोर्टल पर इसकी एंट्री भी होनी चाहिए। बैठक में उप विकास आयुक्त संजय कुमार, जिला पंचायती राज पदाधिकारी सियाराम सिंह, जिला कल्याण पदाधिकारी हृदय नारायण राम, पीएचइडी, भवन आरसीडी आरडब्लूडी के अभियंतागन, शिक्षा, डीआरसीसी, उद्योग नियोजन, खनन आदि विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
