मास्क एवं सोशल डिस्टेंसिंग के साथ स्विप गतिविधियां होगी संचालित : डीडीसी,
मुंगेर। आगामी विधानसभा निर्वाचन 2020 के मदद्नजर स्वीप गतिविधियों की तैयारी एवं संचालन से संबंधित बैठक अध्यक्ष स्वीप कोर कमिटी सह उप विकास आयुक्त संजय कुमार की अध्यक्षता में संपन्न हुई। जिसमें मुख्य रुप से मतदाता जागरुकता हेतु संबंधित स्टेकहोल्डर्स के प्रतिनिधि के प्रतिनिधिगण उपस्थित थे। उप विकास आयुक्त ने सभी प्रतिनिधियों से समन्वयक एवं टीम वर्क के रूप में काम करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि बिखर लोक सभा निर्वाचन की तुलना में परिवेश बदले हुए हैं। कोविड-19 को दृष्टिगत करते हुए इस बार सारा गतिविधियां संचालित किया जाएगा। मास्क एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना अनिवार्य है। सभी प्रतिनिधियों से उनके द्वारा पिछले चुनाव में किए गए कार्यकलापों के आधार पर इस बार अपने नए अनुभव और उर्जा के साथ मतदाता जागरूकता कार्यक्रम करने को कहा गया। उन्होंने स्पष्ट कहा कि इसका उद्देश्य मतदान प्रतिशत एवं बीटीआर को बढ़ाना है और साथ ही संपन्न कराए जाने वाले कार्यों का प्रॉपर दस्तावेजीकरण भी करना है। बैठक में आए सभी प्रतिनिधियों की कार्य योजना की भी मांग की गई जिससे स्वीप कैलेंडर का निर्माण किया जा सके। बैठक में स्वीप के नोडल पदाधिकारी सह जिला जनसंपर्क पदाधिकारी दिनेश कुमार सहित जिला कल्याण पदाधिकारी, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (जीविका), जिला अग्रणी प्रबंधक, यूको बैंक, डाक अधीक्षक, नेहरू युवा केंद्र, स्काउट एंड गाइड, एफ.एम. रेडियो उपस्थित थे।
