खास खबर मुंगेर

प्रवासी मजदूरों को मशरूम एवं मधुमक्खी पालन उद्योग जोड़ने कवायद शुरू,जिला पदाधिकारी ने की कृषि एवं संबद्ध विभागों/ एजेंसियों के साथ बैठक,

994 Views

 प्रवासी मजदूरों को मशरूम एवं मधुमक्खी पालन उद्योग जोड़ने कवायद शुरू,जिला पदाधिकारी ने की कृषि एवं संबद्ध विभागों/ एजेंसियों के साथ बैठक,

मुंगेर।  प्रवासी मजदूरों को जिला में रोजगार एवं लघु /सूक्ष्म उद्योग से जोड़ने की कवायद जारी है। इसी दिशा में आज जिला पदाधिकारी राजेश मीणा ने कृषि एवं संबद्ध विभागों/ एजेंसियों के साथ बैठक किया। बैठक में आत्मा उद्यान कृषि विज्ञान केंद्र के अधिकारीगण उपस्थित थे। आत्मा के परियोजना निर्देशक ने बताया कि मशरूम सोया एवं मधुमक्खी के पालन क्षेत्र में कलस्टर निर्माण किया जाना है। इसके लिए एफपीओ (फार्मर प्रोड्यूसर ग्रुप) का निर्माण किया जाएगा। जिसको प्रशिक्षित कर काफी संख्या में रोजगार उन्मुख बनाया जाएगा। जिला पदाधिकारी ने कहा कि आगंतुक प्रवासी मजदूरों को इस एफपीओ संगठन में जोड़ें और रोजगार उपलब्ध कराएं। जिले मधुमक्खी एवं मशरुम उत्पादन निर्माण में राज्य स्तर पर अव्वल है। यहां राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान बना चुके किसान भाइयों के द्वारा इस दिशा में बेहतर कार्य किया जा रहा है। जिला पदाधिकारी ने उन सब से कहा कि इसमें भागीदारी निभाने की अपील किया आत्मा के परियोजना निर्देशक ने बताया कि कागज प्लेट निर्माण के दिशा में भी सूक्ष्म एवं लघु उद्योग का निर्माण किया जा सकता है जिस में महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी। गौरतलब है कि जीविका दीदियों द्वारा भी पत्र निर्माण की दिशा में कार्य किया जा रहा है। कृषि विज्ञान केंद्र से जुड़े किसान बीना देवी धनंजय सिंह ने राष्ट्रीय स्तर पर भी अपनी पहचान बनाई है। जिला पदाधिकारी ने उन सभी से इसमें सशक्त भागीदारी निभाने का अपील किया। एफपीओ बनाने का कार्य जिला एवं प्रखंड स्तर पर करें। उन्होंने कहा कि बदलते हुए मौसम में फसल चक्रण को भी ध्यान में रखें। टिड्डीयों कीआक्रामकता से निपटने के लिए सारी पूर्व तैयारी करने को निर्देश जिला कृषि पदाधिकारी को दिया गया। बताते चलें कि कल समस्तीपुर के बढ़िया वाजिदपुर मैं लगभग 10,000 टिड्डी की फौज को देखा गया। बैठक में जिला कृषि पदाधिकारी एवं जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्री दिनेश कुमार उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *