खास खबर पटना बिहार

केंद्रीय कमेटी ने भी 12 सीटों पर चुनाव की तैयारी के दिए निर्देश, झारखंड के सीएम से मिले प्रदेश अध्यक्ष,

1,085 Views

केंद्रीय कमेटी ने भी 12 सीटों पर चुनाव की तैयारी के दिए निर्देश, झारखंड के सीएम से मिले प्रदेश अध्यक्ष,

पटना।अक्टूबर-नवम्बर में होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई है। झारखंड मुक्ति मोर्चा की बिहार प्रदेश इकाई ने 12 सीटों पर चुनाव लड़ने की घोषणा कर राजनीतिक हलचल तेज कर दी है। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष प्रणव कुमार उर्फ सिट्टू मोदी और प्रदेश महासचिव सह प्रवक्ता प्रो. सतीरमण झारखंड में चुनाव को लेकर सीटों की रणनीति तैयार करने में भिड़े है। पार्टी के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य और विनोद पांडे ने बिहार विधानसभा के 12 सीट जिनमे तारापुर, कटोरिया, बांका, झाझा, चकाई, बेलहर, ठाकुरगंज, पूर्णिया, धमदाहा, कोढा, जमालपुर, रुपौली से प्रत्याशी देने की घोषणा की है। जिसके बाद गुरुवार को प्रदेश अध्यक्ष प्रणव कुमार ने दूरभाष पर बताया कि गुरुवार को झारखण्ड के सीएम एवं पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष हेमन्त सोरेन से मुलाकात कर विधानसभा के 12 सीटों की दावेदारी की जानकारी दी। प्रदेश अध्यक्ष प्रणव कुमार ने बताया कि सीएम हेमन्त सोरेन ने बिहार में प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव से भी दूरभाष पर बात कर झामुमो के महागठबंधन के तहत चुनाव में सीटों को लेकर बातचीत हुई। जिसमें तारापुर विधानसभा को प्राथमिकता की सूचि में जगह देने पर चर्चा हुई। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष प्रणव कुमार और महासचिव सह प्रवक्ता प्रो. सतीरमन सिंह ने बताया कि तारापुर विधानसभा सीट महागठबंधन के तहत लड़ना तय है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *