खास खबर मुंगेर

जल जीवन हरियाली अभियान के अंतर्गत निर्माणाधीन तालाब/ पोखर का जिला पदाधिकारी ने किया निरीक्षण,

885 Views

जल जीवन हरियाली अभियान के अंतर्गत निर्माणाधीन तालाब/ पोखर का जिला पदाधिकारी ने किया निरीक्षण,
मुंगेर।  जिला पदाधिकारी राजेश मीणा ने आज क्षेत्र भ्रमण कर सरकार की दूरदर्शी एवं कल्याणकारी योजना जल जीवन हरियाली मिशन के अंतर्गत कराए जा रहे कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया। इस क्रम में आज वे जमालपुर प्रखंड के चंदनपुरा तथा खड़गपुर प्रखंड अंतर्गत मुढेरी एवं अग्रहण पंचायत में किए जा रहे तालाब के निर्माण एवं जीर्णोद्धार कार्य को देखा। उन्होंने कार्य प्रगति पर संतोष व्यक्त किया। साथ ही साथ उन्होंने निर्देश दिया कि कार्य की गुणवत्ता में किसी प्रकार की कमी ना करें और ससमय पूर्ण करें। गौरतलब है कि लघु जल संसाधन विकास द्वारा 1 एकड़ से बड़े जल स्रोत/ पोखर का निर्माण एवं जीर्णोद्धार कार्य उपरोक्त क्षेत्र में कराया जा रहा है। तालाब निर्माण के क्रम में मिटटी भराई एवं उसका सौंदर्यीकरण कराने का भी निर्देश दिया गया है। उन्होंने तालाब में जल स्रोत के इनलेट एवं जल का आउटलेट पर विशेष फोकस देते हुए कहा कि इसके प्रभाव में कोई व्यवधान ना हो। मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी खड़गपुर संजीव कुमार, जिला पंचायती राज पदाधिकारी सियाराम सिंह, कार्यपालक अभियंता लघु जल संसाधन, वरीय उप समाहर्ता सचिन कुमार आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *