मुंगेर राजनीति

नवनियुक्त रालोसपा के विभिन्न प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों किया गया सम्मानित,

898 Views

नवनियुक्त रालोसपा के विभिन्न प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों किया गया सम्मानित,

 मुंगेर।
आज राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के द्वारा तारापुर विधानसभा के प्रखंड मुख्यालय स्थित भोला रेस्ट हाउस में पार्टी के नवनियुक्त विभिन्न प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों को समारोह आयोजित कर सम्मान किया गया । आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बूथ स्तर तक संगठन की मजबूती को लेकर बैठक की गई।  अध्यक्षता गनेली पंचायत महिला प्रकोष्ठ की पंचायत अध्यक्ष अल्पना कुमारी ने की।  जिला अध्यक्ष जितेंद्र कुशवाहा ने कार्यकर्ता को संबोधित करते हुए कहा कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष  उपेंद्र कुशवाहा के संदेश शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार जैसे मुद्दों को जन-जन तक पहुंचाने का काम करें। उन्होंने  कहा कि आज समाज की जो ज्वलंत समस्या प्रवासी मजदूर, जिसके सामने रोजगार की समस्या के चलते भुखमरी के शिकार हो रहे हैं। उनको पहचान कर उनकी समस्याओं के सहयोगी बने तथा समाज में आज जो राशन एवं किसान की जो मूल समस्या सरकार के द्वारा दी जा रही योजना का लाभ नहीं मिल रहा है।  शौचालय, इंदिरा आवास में जो लाभुको को कर्मी के द्वारा सहयोग नहीं किया जाता है जानकारी प्राप्त कर उसका सहयोगी बने।  उन्होंने कहा कि विधानसभा के शेष सभी बचे प्रखंडों में सभी कार्यकर्ताओं का सम्मान एवं बूथ स्तर तक की तैयारी के लिए बैठक का आयोजन किया जाएगा । उन्होंने  कहा कि 4 जुलाई को विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन का भी आयोजन किया जाएगा। इसके बाद पुनः 7 जुलाई से जिला अध्यक्ष जितेंद्र कुशवाहा विधानसभा के बूथ नंबर 1 जो अमैया पंचायत के अंतर्गत आता है, वहां से पदयात्रा कार्यक्रम शुरुआत कर लगातार सभी बुतों पर आम जनों से मिलते हुए अंतिम बूथ तक की यााात्रा करेंगे। इस बैठक में पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के मोहम्मद नसीम, जिला अध्यक्ष किसान प्रकोष्ठ अमरनाथ अमर, जिलाध्यक्ष आईटी सेल अमर साह, जिला उपाध्यक्ष संतोष कुशवाहा, जिला प्रवक्ता अभिमन्यु कुमार, जिला प्रधान महासचिव राजेश कुमार साह, प्रखंड अध्यक्ष विजय कुमार सिंह, महिला प्रकोष्ठ के प्रखंड अध्यक्ष नीतू कुमारी, अल्पसंख्यक प्रखंड अध्यक्ष मोहम्मद जसीम के अलावा प्रखंड महासचिव सचिव तथा सभी 12 पंचायत के पंचायत अध्यक्ष उपाध्यक्ष सचिव उपस्थित थे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *