खास खबर मुंगेर

एनजेए ने किया राजेश वर्मा को सम्मानित, 2 मिनट का मौन रख शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि,

1,127 Views

एनजेए ने किया राजेश वर्मा को सम्मानित,

2 मिनट का मौन रख शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि,

मुंगेर।
नगर के स्थानीय तिलक मैदान के सामने शादीपुर स्थित पीसीएमबी क्लासेस के सभागार में नेशनल जर्नलिस्ट एसोसिएशन के तत्वाधान में अमरलोक टीवी के स्टेट कोऑर्डिनेटर राजेश वर्मा के सम्मान में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। पीसीएमबी क्लासेज द्वारा आयोजित सम्मान समारोह की अध्यक्षता नेशनल जर्नलिस्ट एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष गंगा रजक ने की। कार्यक्रम का संचालन प्रमण्डलीय अध्यक्ष डॉ. सुरेश कुमार कर रहे थे।

शहीदों को श्रद्धांजलि देते पत्रकार गण

आगत अतिथियों का स्वागत पीसीएमबी क्लासेस की निर्देशिका चंद्रमुखी ने स्वागत भाषण से किया। मुख्य अतिथि अबोध ठाकुर ने कहा कि राजस्थान की अग्रणी संस्था ग्रामीण विकास एवं रोजगार प्रशिक्षण संस्थान द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के लिए राजेश वर्मा जी को सम्मानित किया गया है और राजेश वर्मा जी नेशनल जर्नलिस्ट एसोसिएशन के सम्मानित सदस्य हैं । इन पर हमें गर्व है। इनकी उपलब्धि को देखते हुए ही सम्मान समारोह का आयोजन किया गया है। एसोसिएशन के प्रमण्डलीय अध्यक्ष डॉ सुरेश कुमार एवं सदस्यों ने राजेश वर्मा का स्वागत फूल माला पहनाकर एवं बुके देकर किया। साथ ही अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया। तबला वादक किशोर कुणाल ने तबले की थाप थापर संगीतमय लय प्रस्तुत कर कार्यक्रम को रंगीन बनाया। कार्यक्रम की शुरुआत  किशोर कुणाल  द्वारा प्रस्तुत  गणेश वंदना से हुआ  एंटी कोरोना एंबेस्डर  हीरो राजन कुमार ने  देशभक्ति से ओतप्रोत शहीदोंं को समर्पित कविता भारत माताा की जय हो सुनाया। राजेश वर्मा ने भी अपने उद्बोधन में नेशनल जर्नलिस्ट एसोसिएशन के सदस्यों का आभार प्रकट किया। कार्यक्रम के अंत में चाइना विवाद में शहीद हुए 20 जवानों को  2 मिनट का  मौन रखकर  श्रद्धांजलि दी गई । इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष नरेश आनंद संजीव कुमार सिंह रणजीत कुमार ठाकुर अमरनाथ गुप्ता राजीव कुमार ठाकुर नीरज कुमार पंडित सौरभ कुमार लाल रंजन पप्पू अमित कुमार थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *