प्रोबेशन दिवस पर राष्ट्रीय बेबीनार का आयोजन,प्रोबेशन पदाधिकारियों का अपराध और सजा में सामंजस्य स्थापित कर स्वस्थ समाज का निर्माण में होता है योगदान,
मुंगेर। आज 61वें प्रोबेशन दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय बेबीनार का आयोजन कारा महानिरीक्षक श्री मिथिलेश मिश्रा की अध्यक्षता में किया गया है। माइक्रोसॉफ्ट टीम् सॉफ्टवेयर के माध्यम से संचालित इस बेबीनार में राज्य के सभी प्रोबेशन पदाधिकारियों ने भाग लिया।

श्री नीरज कुमार झा निर्देशक बिहार सुधारात्मक प्रशासनिक संस्थान हाजीपुर के अभिभाषण द्वारा इसका शुभारंभ किया गया। सेवा निवृत्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री ओम प्रकाश ने प्रोबेशन ऑफ ऑफेंडर एक्ट 1958 पर विस्तृत रूप से प्रकाश डाला। बेबीनार का सत्रावधान कारा महानिरीक्षक ने अपने संबोधन से किया। इससे पूर्व उन्होंने बिहार में प्रोबेशन सेवा के वर्तमान कार्यकलापों को रेखांकित किया। उन्होंने कहा कि प्रोबेशन पदाधिकारी अपराध मुक्त समाज बनाने में अहम भूमिका निभाती है। सामाजिक जांच, पूर्व दंडदेश जांच, राज्य दंडदेश जांच, कारा कल्याण कार्य एवं पैरोल जांच में इसकी महत्वपूर्ण भूमिका है। उन्होंने यह भी कहा कि प्रोफेशन ऑफ ऑफन्डर एक्ट 1958 का अधिकाधिक लोगों के बीच प्रचार प्रसार करें। प्रोबेशन पदाधिकारियों का अपराध और सजा में सामंजस्य स्थापित कर स्वस्थ समाज का निर्माण में योगदान होता है।अपराधी द्वारा पूर्व में किए गए अच्छे आचरण पर समीक्षा मंतव्य कर न्यायालय को वे अपना प्रतिवेदन समर्पित करते हैं। इस बेबीनार में प्रधान प्रोबेशन पदाधिकारी श्री अरून कुमार तथा प्रोबेशन पदाधिकारी श्री बृजेश सिंह, श्री सुभाष कुमार एवं सुश्री अंकिता कुमारी ने भी अपनी सहभागिता दी।