जगन्नाथ उच्च विद्यालय में बनेगा एंटी कोरोना पार्क,
तुलसी, एलोवेरा, नीम जैसे लगाए जाएंगे औषधीय पौधा,
संग्रामपुर।एन्टी कोरोना दूत हीरो राजन कुमार के पहल पर टेटिया बंबर प्रखंड के जगन्नाथ उच्च विद्यालय में प्रखंड विकास पदाधिकारी की अध्यक्षता में एक बैठक हुई। जिसके तहत सर्वसम्मति से हाई स्कूल कैंपस में एंटी कोरोना पार्क (पब्लिक) के निर्माण की स्वीकृति दी गई। इस संदर्भ में एंटी कोरोना दूत राजन कुमार ने बताया कि इन पार्क में तुलसी, एलोवेरा, नीम जैसे औषधीय पौधा लगाए जाएंगे। ताकि यहां आने वाले आम लोगों को स्वास्थ्य लाभ मिल सके। उन्होंने बताया कि एंटी कोरोना पार्क (पब्लिक) के शीघ्र निर्माण हेतु एक कमेटी गठित की गई है। जिसके अध्यक्ष प्रखंड विकास पदाधिकारी दृष्टि पाठक, सचिव के रूप में कार्यक्रम पदाधिकारी जयप्रकाश, अतिथि सदस्य प्रखंड प्रमुख अविनाश मंडल, संरक्षक के रूप में हीरो राजन कुमार, सक्रिय सदस्य प्रधानाध्यापक वीरेंद्र कुमार आदि शामिल रहेंगे। उन्होंने बताया कि जल्द ही प्रखंड वासियों को एंटी कोरोना पार्क सौगात के रूप में मिल सकेगा।

जगन्नाथ उच्च विद्यालय में बनेगा एंटी कोरोना पार्क,
तुलसी, एलोवेरा, नीम जैसे लगाए जाएंगे औषधीय पौधा,
1,358 Views