‘ भूल ना जाना मास्क जरूर लगाना …’ : हीरो राजन कुमार,बीडीओ के नेतृत्व में चलाया गया जागरुकता अभियान,
हवेली खड़गपुर।अनुमंडल के टेटिया बंबर प्रखंड में कोरोना संक्रमण को लेकर जहां लोग भयभीत हैं , मास्क का प्रयोग नहीं कर रहे हैं, जिस तरह से कोरोना पॉजिटिव मरीजों का होना प्रखंड के लोगों में डर का माहौल देखा जा रहा है, इसी डर को कम करने के लिए एवं लोगों को जागरूक करने के लिए प्रखंड विकास पदाधिकारी दृष्टि पाठक के नेतृत्व में किलकारी हाट में आए लोगों के बीच एंटी करोना एम्बेसडर हीरो राजन कुमार एवं राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित मशरूम लेडी बीणा देवी ने लोगों से मास्क पहनकर घर से बाहर निकलने की बात कही। हीरो राजन कुमार से मिलने के लिए किलकारी युवाओं का जोश देखते बना। एंटी कोरोना एंबेस्डर ने युवाओं को इनाम देकर मास्क पहने रहने का वादा लिया। पिछले कई महीनों से अभिनेता राजन कुमार मुंगेर की जनता में कोरोना वायरस से लड़ने की ताकत पैदा कर रहे हैं। जिसका अच्छा खासा प्रभाव देखने को मिल रहा है। इस जागरूकता अभियान में पीएससी से पहुंचे मेडिकल टीम ने लोगों को मुफ्त की दवाइयां बांंटी, जिससे लोगों में उत्साह देखने को मिला। पीएससी मैनेजर नाज़नीन खातून ने एंटी करोना ब्रांड एंबेसडर राजन कुमार की तारीफ की और लोगों से मास्क पहनने की अपील की। तारापुर से पहुंचे मनीष कुमार को टीम के द्वारा किलकारी हॉट को सेनीटाइज किया गया। एंटी कोरोना एंबेस्डर ने आए हुए टीम एवं ग्रामीणों का शुक्रिया अदा किया।
