अपराध मुंगेर

एसपी के निर्देश पर चला विशेष छापामारी अभियान, कई कांडों में फरार 44 अभियुक्त गिरफ्तार, दो देसी, कट्टा 13 गोलियां, थ्री नॉट थ्री राइफल की एक चार्जर,12 बोर बंदूक की चार गोलियां बरामद,

1,327 Views

एसपी के निर्देश पर चला विशेष छापामारी अभियान, कई कांडों में फरार 44 अभियुक्त गिरफ्तार, दो देसी, कट्टा 13 गोलियां, थ्री नॉट थ्री राइफल की एक चार्जर,12 बोर बंदूक की चार गोलियां बरामद, 78 जमानतीय, 84 गैर जमानतीय और 21 कुर्की वारंटों का हुआ निष्पादन,
 मुंगेर।
 पुलिस अधीक्षक लिपि सिंह के निर्देश पर जिले में चलाए गए विशेष छापामारी अभियान के दौरान  विभिन्न कांडों में फरार 44 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। इस दौरान लंबित वारंटो का भी निष्पादन किया गया। मुंगेर पुलिस अधीक्षक लिपि सिंह ने बताया कि फरारियों की गिरफ्तारी के लिए एक विशेष छापामारी अभियान चलाया गया । इस अभियान के दौरान पुराने कांडों में फरार वारंटियों के अलावा हाल फिलहाल के कांडों में फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी का भी निर्देश दिया गया था। इस दौरान विभिन्न कांडों में फरार 44 फरार अभियुक्त गिरफ्तार किए गए तथा पुराने लंबित वारंटों का भी निष्पादन किया गया। पुलिस के विशेष छापेमारी अभियान में 78 जमानतीय, 84 गैर जमानतीय, 21 कुर्की वारंट का निष्पादन किया गया। संग्रामपुर में  भीम यादव के घर छापामारी की गई, जहां एक अपराधी को हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने भीम यादव के घर से थ्री नॉट थ्री का एक कट्टा तथा तीन गोलियां, घर की तलाशी लेने के बाद 3.15 बोर का एक दूसरा कट्टा, .315 बोर की 10 गोलियां, 12 बोर बंदूक की 4 गोलियां, पांच पीस खोखा बरामद हुआ। असरगंज में फायरिंग की घटना को अंजाम देने वाले तीन अपराधी गिरफ्तार किए गए। असरगंज में 6 जून को फायरिंग की घटना हुई थी। फायरिंग की घटना के नामजद अपराधी डब्लू यादव, नवल यादव और शिव यादव को गिरफ्तार किया गया। पुलिस अधीक्षक लिपि सिंह ने बताया कि सभी थानों को विशेष छापामारी अभियान चलाने का निर्देश दिया गया था तथा जिला स्तर पर हर घंटे इसकी मॉनिटरिंग की जा रही थी। सभी थानाध्यक्षों को लंबित वारंटों के निष्पादन में तेजी लाने का निर्देश दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *