नदी में नहाने के क्रम में 8 वर्षीय बालक की डूबने से मौत,
मुंगेर। जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कुतलूपुर दियारा के बहादुरनगर गांव में एक 8 वर्षीय बालक मिथुन कुमार की नदी में नहाने के क्रम में डूबने से मौत हो गई । मृत बालक के पिता ने बताया कि पड़ोस के बच्चे के साथ नहाने नदी में लड़का गया, जहाँ पर नहाने के क्रम में डूबने से इसकी मौत हो गई। डूबने की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगो ने शव को बाहर निकालने के लिए नदी में जाल डाल कर ग्रामीणों की मदद से गंगा से बरामद कर लिया गया है। बालक के डूबने से हुई मौत पर परिजनों में शोक की लहर दौड़ गई और मां बहन आदि का रो रो कर बुरा हाल है। स्थानीय लोगो ने इस घटना की जानकारी मुफस्सिल थाना की पुलिस को दिया और शव को लेकर पोस्टमार्टम के लिए मुंगेर सदर अस्पताल पहुंचा दिया।
