ट्रक के धक्के से साइकिल सवार की मौत, एक जख्मी,5 घण्टे बाद एसडीओ के आश्वासन पर टुटा जाम,
तारापुर ।
तारापुर देवघर मुख्य मार्ग पर रणगांव के समीप सुल्तानगंज की ओर से तेज गति से आ रही एक ट्रक जेएच 15 जी/ 7103 ने एक साइकिल सवार को कुचल डाला जिससे युवक की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। दूसरा युवक दूर जा गिरा जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। ट्रक चालक ट्रक को लेकर भागने का प्रयास किया, स्थानीय युवकों के सक्रिय होने एवं मोटरसाइकिल से पीछा करने के बाद तारापुर पुराने बस स्टैंड के समीप ट्रक के चालक को धर दबोचा और उसके साथ मारपीट करने लगा । बस स्टैंड के पास स्थानीय लोगों के सहयोग से ट्रक चालक को बचाया गया और पुलिस को सूचना देने के बाद पुलिस ने ट्रक को अपने कब्जे में तथा चालक को गिरफ्तार कर लिया। दूसरी ओर रणगांव के पास स्थानीय लोगों ने साइकिल सवार 16 वर्षीय स्वर्गीय प्रमोद यादव का पुत्र सतीश कुमार उर्फ अनुराग कुमार की लाश के साथ प्रदर्शन करना शुरू कर दिया । साइकिल सवार के साथ एक अन्य 14 वर्षीय युवक रणगांव निवासी कटीमन यादव के साडू शंकर यादव का पुत्र सौरभ कुमार उर्फ मोती कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया है जिसे स्थानीय लोगों के सहयोग से तारापुर अनुमंडल अस्पताल लाया गया जहां प्राथमिक उपचार करने के बाद मौके पर तैनात चिकित्सक मो० फारुख साहब ने उसे बेहतर इलाज के लिए भागलपुर रेफर कर दिया । घटना के बाद से गांव के युवा एवं स्थानीय लोग उग्र हो गए और देखते ही देखते सेकड़ो वाहनों के शीशे को फोड़ दिए तथा मारपीट करने लगे ।मौके पर एसडीओ उपेन्द्र सिंह भूमि उपसमाहर्ता इस्ताक अली अंसारी डीएसपी रमेश कुमार तारापुर के थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी श्याम कुमार एवं अंचल अधिकारी अजय कुमार सरकार पुलिस बल के साथ कैंप कर रहे हैं । आंदोलन कर रहे लोगों की मांग है कि जिस युवक की मौत हुई है, उनके पिता भी नहीं है और दो बहन कुमारी है। इसलिए जो भी सहायता की राशि है वह ऑन द स्पॉट दिया जाए तभी जाम तोड़ा जाएगा। प्रशासन समाचार लिखे जाने तक कैंप किए हुए हैं और आंदोलनकारियों को समझाने का काम कर रही है । आंदोलनकारी इसी बात पर अड़े हुए हैं जिसके कारण सुल्तानगंज देवघर मुख्य मार्ग के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गई है । 5 घंटे तक सड़क को जाम कर दिया। तारापुर प्रखंड विकास पदाधिकारी श्याम कुमार, अंचल अधिकारी अजय कुमार सरकार एवं थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार आंदोलनकारियों को समझाते समझाते थक गए, आंदोलनकारी मानने को तैयार नहीं थे। तारापुर के अनुमंडल पदाधिकारी उपेंद्र सिंह ,डीएसपी रमेश कुमार एवं डीसीएलआर मोहम्मद इश्तियाक अली अंसारी , जिप सदस्य मंटू यादव पूरे दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और आंदोलनकारियों को समझाने का काम किया। एसडीओ ने आंदोलनकारियों को यह आश्वासन दिया कि आपदा के तहत मिलने वाली चार लाख की राशि मृतक के परिजन के खाते में दिए जाएंगे साथ ही इंदिरा आवास के तहत पक्के की मकान भी बनाए जाएंगे । दूसरे अन्य घायल का भी इलाज में जो खर्च होगा वह सरकार के नियमानुसार उन्हें भी दिया जाएगा। एसडीओ के आश्वासन के बाद लोगों ने 5 घंटे के बाद जाम को समाप्त किया और वाहनों का आवागमन प्रारंभ हुआ ।
