राजद कार्यकर्ताओं ने किया बूथ कमेटी के गठन के लिए क्षेत्र भ्रमण,मुंंगेर।
राजद प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के निर्देशानुसार बूथ कमेटी के गठन के लिए हर बूथ पर जाकर 11 व्यक्तियों की कमेटी बनाने का निर्देश दिया गया, जिसके अनुसार मुंगेर राजद महानगर अध्यक्ष सैयद जुनेद मखमूर, महानगर प्रवक्ता शिवकुमार शर्मा एवं विधि प्रकोष्ठ प्रदेश महासचिव राजेश नंद किलियार और आदर्श राजा ने मिलकर बूथ कमेटी के गठन के लिए क्षेत्र में निकले और इस दरमियान लाल दरवाजा बूथ संख्या 20, 21, 22, 23 और 24 की बूथ कमेटी बनाने के लिए राजद प्रदेश सचिव दिनेश कुमार यादव एवं बाल कृष्ण यादव के निवास स्थान लाल दरवाजा, मुंगेर पहुंचे। सभी पदाधिकारियों ने वहां के स्थानीय राजद कार्यकर्ताओं से मिलकर सभी बूथ का निरीक्षण किया गया और आपस में बातचीत कर बूथ कमेटी का गठन किया गया।
