खड़गपुर झील और आसपास में नक्सलियों ने साटे पोस्टर,
नक्सली मामले ना हो इसके लिए कई बूथों और टोलों पर ध्यान रखी जा रही है, जहां नक्सली वारदात की संभावना व्यक्त की जा रही है। केंद्रीय अर्धसैनिक बल, पारा मिलिट्री फोर्स साथ ही साथ जिला पुलिस को भी लगाया जाएगा और नक्सल क्षेत्र में नक्सलियों के विरुद्ध अभियान जारी रहेगा। सनद रहे कि मंगलवार की सुबह भी नक्सलियों ने हवेली खड़गपुर के प्राथमिक विद्यालय गोडधुआ के दीवारों और आसपास के इलाकों में पोस्टर चिपका कर निरंकुश संसदीय व्यवस्था का बहिष्कार करने की अपील की थी।