पीओ ने किया मनरेगा योजना मे जेसीबी मशीन से कार्यो की सत्यता की जाँच,
धरहरा। कार्यक्रम पदाधिकारी रामानुज प्रसाद ने वाँटशप पर जारी सूचना के आधार पर महगामा पंचायत मे हो रहे मनरेगा योजना मे जेसीबी मशीन से कार्यो की सत्यता की जाँच किया तो सूचना फर्जी व द्वेषपूर्ण साबित हुआ । मनरेगा के कार्यक्रम पदाधिकारी रामानुज प्रसाद ने महगामा पंचायत के लडै़याटाँड़ थाना के पीछे किये ग ऐ कार्यो की स्थलीय जाँच किया तो ग्रामीणो व संबंधित योजना के सचिव सुजीत कुमार ने बताया कि नाला की खुदाई व सफाई योजना का कार्य मुगेंर के भूमि संरक्षण विभाग के द्वारा जेसीबी मशीन से कराया जा रहा है । इस योजना मेंं मनरेगा का कोई भी योगदान नही है । पीओ ने वाँटशप के ग्रुप मेंं धरहरा दक्षिण पंचायत के श्याम मुरारी प्रसाद व महगामा पंचायत के शशिभुषण कुशवाहा के द्वारा मनरेगा योजना का षडयंत्र के तहत भ्रामक प्रचार प्रसार करने एवं पदाधिकारी एवं मनरेगा से जुडे़ कर्मीयो को मानसिक व सामजिक प्रतिष्ठा का हनन करने की बात कह जिले के वरीये पदाधिकारी को लिखित सूचना दी है ।
