हिंदी पत्रकारिता दिवस पर जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष इमाम मेहंदी ने दी पत्रकारों को बधाई,
मुंंगेर।
सशक्त, जागरूक तथा लोकतांत्रिक व्यवस्था बनाए रखने में पत्रकारिता की अहम भूमिका होती है। हर परिस्थिति में निष्पक्ष एवं इमानदारी के साथ लिखने और जनता की आवाज उठाने वाले सभी पत्रकारों को हिंदी पत्रकारिता दिवस की जनता दल यूनाइटेड अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष मोहम्मद इमाम मेहंदी, सदर प्रखंड अध्यक्ष मोहम्मद तबरेज आलम अपने सभी साथी की ओर से हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई दी। उन्होंने कहा कि 30 मई 1826 ईस्वी को दुनिया के पहले हिंदी समाचार पत्र की शुरुआत हुई थी । यह सप्ताहिक समाचार हर मंगलवार को निकलता था। इसलिए 30 मई हिंदी पत्रकारिता दिवस रूप में मनाया जाता। मुझे आशा और पूर्ण विश्वास है सभी पत्रकारों बंधु निष्पक्षता , निर्भीकता और ईमानदारी के साथ हमेशा की तरह आगे भी लिखते रहेंगे, जनता की आवाज उठाते रहेंगे ताकि जागरूक समाज का निर्माण होता हो।
