खास खबर तारापुर

क्वारंटीन में रह रहे 54 प्रवासी मजदूरों को समारोह पूर्वक दी गई विदाई, – सुमित कुमार की रिपोर्ट

1,154 Views

क्वारंटीन में रह रहे 54 प्रवासी मजदूरों को समारोह पूर्वक दी गई विदाई,
14 दिनों के वनवास में प्रवासियों ने क्वॉरेंटाइन सेंटर को बना दिया स्वर्ग : एन्टी कोरोना ब्रांड एम्बेसेडर राजन,
 ‘दो गज की दूरी जीने के लिए हैं बहुत जरुरी’ इस मंत्र को उतारे जीवन में : मशरुम लेडी वीणा ,

तारापुर । 

तारापुर के क्वारंटीन में रह रहे 53 प्रवासी मजदूरों के क्वरंटीन की अवधि समाप्त होने पर शनिवार को सेन्टर से उनकी बिदाई की गयी । इस मौके पर प्रवासी मजदूरों के अलावे कोरोना योद्वाओ में स्वास्थ्य कर्मी ,कार्यालय कर्मी ,प्रशासनिक कर्मी,पुलिस कर्मी एवं मीडियाकर्मीयो के उपर पुष्प वर्षा कर एवं ताली बजाकर उनका सम्मान किया गया । सम्मान करने वालो में एन्टी कोरोना ब्रांड एम्बेसेडर हीरो राजन कुमार, राष्ट्रपति से सम्मानित हुई मसरुम लेडी के नाम से जानी जाने वाली वीणा देवी , उनकी पुत्री भाग्य श्री के अलावे प्रशासनिक पदाधिकारीयो में तारापुर के एसडीओ उपेन्द्र सिंह ,डीसीएलआर मो0 इस्तेयाक अली अंसारी,डीएसपी रमेश कुमार,प्रखंड विकास पदाधिकारी श्याम कुमार,अंचल अधिकारी अजय कुमार सरकार,समाजसेवी डा. पप्पू ऐजाज थे ।  ब्रांड एम्बेसेडर हीरो राजन कुमार ने उपस्थित प्रवासी मजदूरोंं को संबोधित करते हुए कहा आज हमें प्रवासी मजदूरोंं को अपनापन दिखाने की जरुरत हैं उनके साथ खडे़ होने की जरुरत हैं । कोरोना मरीज अछुत नही होते हैं । हमें अब हर हाल में शोसल डिस्टेंस का मेंटन करते हुए ही अपनी जिन्दगी जीना हैं । उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन एवं अनुमंडल तथा प्रखंड प्रशासन के द्वारा प्रवासी के छोटी छोटी बातोंं का ध्यान रक्खा और ये प्रवासी भी 14 दिन के क्वारंटाईन की अवधि पुरा करके जा रहे हैं । हम इनके स्वस्थ्य जीवन की कामना करते हैं । ये 14 दिन की अवधि को एक वनवास की भांति व्यतीत किया हैं जिसमें लगातार जहां रह रहे थे उसे स्वर्ग बना दिया ।राजन कुमार के द्वारा देश भक्ति गीत गाकर उपस्थित प्रवासीयो के अंदर देशभक्ति की भावना को भी जगाने का काम किया । मशरुम लेंडी वीणा देवी ने कहा कि आप प्रधानमंत्री के निर्देश ‘दो गज की दूरी जीने के लिए हैं बहुत जरुरी’ इस मंत्र को जीवन में उतारे साथ ही गर्म खाना एवं पानी पीये इसी प्रकार से हम कोरोना जैसी महामारी के अंधकार से प्रकाश में आ सकते हैं ।तारापुर के विभिन्न क्वारंटीन सेन्टर से शनिवार को सैकडो की संख्या में प्रवासी अपने र 14 दिन की अवधि पुरी कर गये ।

हीरो राजन कुमार एवं मशरुम लेडी वीणा देवी के तारापुर अनुमंडल आने के बाद मधुरा स्थित आई टी आई कांलेज में बने क्वारंटीन सेन्टर में पहले से मौजुद तारापुर के एसडीओ उपेन्द्र सिंह ,डीसीएलआर मो. इस्तेयाक अली अंसारी,डीएसपी रमेश कुमार,बीडीओ श्याम कुमार,सीओ अजय कुमार सरकार एवं समाजसेवी मो. पप्पू ऐजाज के द्वारा बुके देकर सम्मानित करने का काम किया गया । इस मौके पर उक्त दोनो सम्मानित लोगोंं ने प्रवासी मजदूरोंं का मनोबल बढाने के लिए कई उत्साहवर्द्वक गीत गाकर लोगो का मनोरंजन किया। तो  कई प्रवासी मजदूरों ने भी अपनी कला को छुपाकर नही रख सके और उन्होने भी गीत गाकर उपस्थित लोगो को भाव विभोर कर दिया । एसडीओ उपेन्द्र सिंह ने कहा कि आप सभी अपने अपने घर में जाकर 7 दिन तक होम क्वरीटीन में रहे और अपने समाज के लोगो को भी दो गज की दूरी को मेंटन करने को प्रेंरित करे ,अच्छा भोजन ले ,नियमित योग करे एवं विटामिन सी मिलने वाले भोजन को अवश्य करे . सेन्टर में रहने वाले प्रवासीयो ने एक एक कर 50 से अधिक फलदार पेड मधुरा आई टी आई कांलेज के परिसर में लगाये जिसकी सुरक्षा का भार सेन्टर में रह रहे प्रवासीयो ने अपने जिम्मे लिया।  यह कार्य आने वाले प्रवासी करते रहे और यह पेड सुरक्षित रहकर मानव को सुरक्षा प्रदान करते रहे . मौके पर सभी पदाधिकारी एवं मुख्य अतिथियो के द्वारा भी पेड लगाने में सहयोग किया गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *