ब्रेकिंग न्यूज़ मुंगेर

मुंंगेर में 06 नये कोरोना पॉजिटिव मिलने से कोरोना  मरीजों की संख्या हुई 156,

832 Views

मुंंगेर में 06 नये कोरोना पॉजिटिव मिलने से कोरोना  मरीजों की संख्या हुई 156,

 मुंंगेर।
बिहार राज्य स्वास्थ्य समिति द्वारा  जारी रिपोर्ट में बताया कि बिहार में प्रथम अपडेट में 150 नए कोरोना पॉजिटिव पाए जाने से बिहार में कोरोना मरीजों की संख्या 3509 हो गई है। जिसमें 06 मरीज मुंगेर जिला के सदर मुंंगेर में 46, 30, 32 वर्षीय पुरुष, असरगंज में दो 30 वर्षीय पुरुष व 25 वर्षीय महिला तथा जमालपुर में एक 50 वर्षीय पुरुष शामिल है।  इस तरह जिले में अबतक 156 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके है, जिनमे से 128 लोग स्वस्थ्य हो कर अपने अपने घरों को जा चुके है। 27 लोग अभी भी संक्रमित है, जिनका इलाज चल रहा है।  एक कि मौत हो चुकी है।विश्व मोहन के अनुसार :- 
कोरोना महामारी की रोक थाम के लिए सरकार द्वारा संघर्ष जारी है। प्रखंड स्तरीय विभिन्न क्वारंटाइन कैंप से 16 प्रवासी मजदूरों का असरगंज प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के स्वास्थय टीम द्वारा सैंपल पटना भेजा गया । प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के चिकित्सा पदाधिकारी डा. ललन कुमार ने बताया कि  शनिवार को  दो   प्रवासी मजदूर का रिर्पोट पाॅजिटिव पाया गया है। जिससे स्थानीय ग्रामीण संक्रमण के भय से भयभीत है। असरगंज बीडीओ अमित कुमार ने कहा कि प्रखंड एवं पंचायत स्तरीय क्वारंटाइन कैंप में जो भी मजदूर आ रहे है। उनका स्वास्थ्य जांच एवं स्कैनिंग कर क्वारंटाइन कैंप में रखा जा रहा है। थाना प्रभारी स्वंय प्रभा प्रतिदिन चेक पोस्ट एव विभिन्न स्थानों पर लगातार वाहन चेकिंग अभियान चला रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *