मृतक गरीब परिवार के मदद के लिए आगे आये भाजपा नेता अमरेश,
मुंगेर।जिले के जाने-माने भाजपा नेता बी एम अमरेश जो लॉकडाउन में छत्तीशगढ़ में हैं, वहाँ से वे अपने क्षेत्र की गतिविधि, हाल- चाल पर नजर बनाये हुए रहते हैं.

इसी दौरान उन्हें ज्ञात हुआ कि 25 मई को नौवागढ़ी मनियार चक निवासी प्रवीण कुमार (30) पिता महेन्द्र मंडल की मृत्यु गंगा में डुबने से हो गयी. मृतक आश्रृतों को रहने के लिए अपना न तो जमीन है न घर, बगीचा में किसी प्रकार एक झोपड़ी डालकर इसका परिवार रहता है. प्रवीण घर का एकमात्र कमाऊ सदस्य था. इसके मृत्यु से इसके परिवार में हाहाकार मच गयी. शोक व्यक्त करने व सांत्वना देने अनेकानेक लोग पहुंचे , किसी ने आर्थिक सहयोग नहीं किया.श्रीअमरेश को इस घटना ने झकझोड़ दिया वे संवेदनशील हो गये. उन्होंने तत्काल मृतक परिवार को 11000/-ग्यारह हजार रूपये सहित तीन माह का राशन चावल, आटा-दाल, आलू व अन्यान्य दैनिक उपभोग की वस्तु अपने अधिवक्ता अग्रज आर एम राजेश के द्वारा वार्ड सदस्य गोपाल सिंह, छवि सुमन, मनीष रत्नाकर,अशोक साह व क्षत्रिय पासवान की मौजुदगी में मृतक परिवार को उपलब्ध करवाया. आगे भी सहयोग देने की बात कही है. श्री अमरेश संबंधित आपदा प्रबंधन पदाधिकारी एवं भाजपा जिलाध्यक्ष श्री राजेश जैन से बात कर पीड़ित परिवार को समुचित मुआवजा दिलाने हेतु प्रयत्नशील हैं.स्थानीय लोग श्री अमरेश के संवेदनशीलता व सहयोग की सराहना कर रहे हैं.