मुंगेर शिक्षा

इस्लामिक क्विज प्रतियोगिता में अदन सरवर एवं तानिया सरवर विजयी,

742 Views

इस्लामिक क्विज प्रतियोगिता में अदन सरवर एवं तानिया सरवर विजयी,
मुंंगेर।
एहसास फाउंडेशन के तत्वाधान पर इस्लामिक क्विज प्रतियोगिता सुजावलपुर मोहम्मद सरवर के आवास पर आयोजित की गई । जिसमें अदन सरवर एवं तानिया सरवर की बीच कांटे की टक्कर हुई । दोनों को संयुक्त विजेता घोषित किया गया। दोनों ने जमकर सवालोंं का बखूबी जवाब दिया एवं उन्होंने कहा दीनी मालूमात से हमारी सोच में इजाफा एवं मुल्क के प्रति उन्नति प्रगति के साथ-साथ गरीबों के बारे में भी कुछ कर गुजरने की तमन्ना जाग जाती है।  आमिर उल इस्लाम ने संचालन करते हुए कहा कि इस तरह का रोचक प्रतियोगिता सोशल डिस्टेंस के साथ करवा कर बहुत संतुष्टि मिली। दोनों बेटियों का सपना है वह अपने शहर एवं समाज के लिए कुछ करें। तानिया सरवर का सपना है कि वह डॉक्टर बने वहींं अदन सरवर का सपना है कि वह जिलाधिकारी बने। मोहम्मद सरवर ने दिव्यांग सामाजिक कार्यकर्ता आमिर अली सलाम को छात्र एवं छात्राओं को मोटिवेट एवं इस तरह की प्रतियोगिता कराने के लिए धन्यवाद दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *