स्पेशल रिपोर्ट हवेली खड़गपुर

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में मूलभूत सुविधाओं का अभाव,

1,149 Views

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में मूलभूत सुविधाओं का अभाव,
हवेली खड़गपुर।
मुंगेर जिला के हवेली खड़गपुर प्रखंड के प्रसणडो गांव स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में मूलभूत सुविधाओं का अभाव है यहां नियमित रूप से चिकित्सक भी नहीं आते हैं। ग्रामीण सह समाजसेवी सुजीत सिंंह नेे जिला प्रशासन को पत्र लिखकर अवगत कराया है कि स्वास्थ्य केंद्र काफी पुराना हो चुका है और इनका भवन भी जर्जर हालत में है। वर्तमान परिपेक्ष में जिस तरह से कोरोना महामारी फैली है। इस हालत में निजी अस्पताल में लोगों का इलाज संभव नहीं है। सिर्फ प्रसणडो गांव ही नहीं  , पूरे बैजलपुर पंचायत के लोग जहां इलाज करवाने आते हैं। अस्पताल वाले इस गांव में लोगों के रोजगार का साधन मात्र कृषि है। ऐसे में लोग निजी अस्पतालों में अपना इलाज करवाने में सक्षम नहीं है। माननीय प्रधानमंत्री द्वारा चलाए जा रहे आयुष्मान योजना का लाभ भी ग्रामीणों को नहीं मिल पा रहा है। हालत ऐसी है कि रात के समय किसी महिला को प्रसव पीड़ा भी हो जाए तो उसे लेकर मुंगेर या कहीं और ले जाना पड़ता है। अभी हाल के दिनों में आसपास के कई गांव के लोगों को उपयुक्त इलाज नहीं मिल पा रहा। जिस कारण से लोगों के मन में  भय  है। ऐसे में बहुत मुश्किल है कि आने वाले दिनों में लोगों को कोई और कठिनाई का सामना करना पड़े। क्षेत्र के कई प्रतिनिधि से कई बार गुहार लगाने पर भी आश्वासन के अलावा ज्यादा कुछ नहीं मिल पाया। पूरे बैजलपुर पंचायत की जनता की तरफ से मामले में  संज्ञान लेते हुए कार्रवाई की जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *