अपराध हवेली खड़गपुर

अवकारी विभाग  के नाम पर ठगी मामले में दो पुलिस बल, चालक, चौकीदार सहित पांच गिरफ्तार,

1,425 Views

अवकारी विभाग  के नाम पर ठगी मामले में दो पुलिस बल, चालक, चौकीदार सहित पांच गिरफ्तार, दुकानदार के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज,सरकारी कार्य में बाधा के आरोप में दो अभिभावक हिरासत में,
डीएसपी के निर्देश पर हुई करवाई,हवेली खड़गपुर संवाददाता। उत्पाद विभाग के नाम पर ठगने वाले खड़गपुर थाना में प्रतिनियुक्त पुलिस बल के दो  जवान, चालाक व चौकीदार सहित पांच रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिए गए।सूचक दुकानदार पप्पू शाह के आवेदन पर डीएसपी पोस्ट कुमार के निर्देश पर कार्रवाई करते हुए खड़गपुर थाना पुलिस ने सभी गिरफ्तार प्राथमिकी अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में मुंगेर जेल भेज दिया वही दो अभिभावकों को सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने के आरोप में हिरासत में लिया गया।क्या है मामला :-  इस नाटकीय घटना की  जानकारी देते हुए  गांधी पुल स्थित एक व्यवसायी/ दूकानदार सह   पप्पू साह ने बताया कि  बुधवार की शाम टाउन हॉल के समीप रहने वाले शिक्षक चमक लाल यादव का पुत्र सौरभ कुमार ने उसे फोन कर बकाए 800 रुपए लेने की बात कही। लेकिन लॉक डाउन का हवाला देकर पप्पू ने घर से निकलने से मना कर दिया। थोड़ी देर के बाद पुनः सौरभ ने पप्पू साह को फोन कर बताया कि वह घर के बाहर खड़ा है, पैसा ले लें। जैसे ही वह बाहर निकला दो मोटरसाइकिल पर चार लोग जिसे मास्क लगाए रहने के कारण  उसे पहचान नहीं पाए। सीधा उसे गाड़ी पर बैठने को इशारा किया। वह कुछ समझ पाता उसे बाइक पर बिठाकर मुलुकटांड़ मोड़ लाया और अपने को अबकारी विभाग का पदाधिकारी बताकर कहा कि तुम शराब का धंधा करते हो इसलिए तुम्हें 20 हजार रुपया लगेगा नहीं देने पर तुम्हें जेल हो जाएगी। पप्पू साह पर इन लोगों ने खूब दबाव बनाया। जिसके बाद पप्पू साह ने अपनी पत्नी को फोन द्वारा मामले की जानकारी दी। पप्पू की पत्नी द्वारा अपने दुकान के मालिक को भी फोन के द्वारा पूरे मामले की जानकारी दी गई। दुकान मालिक की सूचना के बाद डीएसपी पोलस्त कुमार के निर्देश पर पुलिस ने दबिश देते हुए सौरव कुमार को तुरंत धर दबोचा। सौरभ कुमार को दबोचे जाने के बाद परत दर परत मामला सामने आता गया और सौरभ की निशानदेही पर जिला पुलिस बल के संजय कुमार, मनोज कुमार, चौकीदार निलेश कुमार और ड्राइवर संदीप सहित अजीत कुमार सिंह को एक-एककर गिरफ्तार कर लिया गया। प्राथमिकी दर्ज :- दूकानदार पप्पू साह के आवेदन पर खड़गपुर थाना ने सौरभ कुमार सहित चार अज्ञात पर साजिश रचने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कर लिया है। दर्ज प्राथमिकी में पप्पु साह ने अवकारी विभाग का पदाधिकारी के नाम पर शराब का धंधा करनेे की बात कह कर 20 हजार रुपया रंगदारी मांगने का आरोप लगया हैै। मामले की जांच करते हुए पुलिस ने सौरभ की निशानदेही पर जिला पुलिस बल के संजय कुमार, मनोज कुमार, चौकीदार निलेश कुमार और ड्राइवर संदीप सहित अजीत कुमार सिंह को गिरफ्तार किया तथा  घटना में शामिल अजीत के भाई मिथिलेश सिंह एक अन्य फरार आरोपी आकाश के पिता अनील मंडल द्वारा खड़गपुर थाने पहुंचकर अपने भाई और बेटे की रिहाई का दबाव बनाने सरकारी काम में बाधा डालने के आरोप में हिरासत में ले लिया।  कहते हैं पदाधिकारी :-  अनुमंडल आरक्षी पदाधिकारी पोलस्त कुमार ने बताया कि मामले में 05 को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। साथ ही  मामले की छानबीन व गहन जांच की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *