ब्रेकिंग न्यूज़ मुंगेर

मुंगेर में कोरोना संक्रमित शतक से मात्र 08 पीछे, प्रशासन की चिंता बढ़ी,

1,106 Views

मुंगेर में कोरोना संक्रमित शतक से मात्र 08 पीछे, प्रशासन की चिंता बढ़ी,

मुंगेर संवाददाता।

02 और मुंंगेर के जमालपुर सदर बाजार में कोरोना पॉजिटिव मरीजों के साथ मुंगेर में कोरोना मरीजों की संख्या 92  और बिहार में 365 हुई. 79 कोरोना  मरीज इलाज रत है। इस तरह मुंगेर में कोरोना संक्रमित शतक से मात्र 08 पीछे है। और आने वाले रिपोर्ट से स्पष्ट अनुमान लगाया जा सकता है कि मुंगेर में कोरोना मरीजों की संख्या 100 से पार अवश्य पहुंच जाएगी। कोरोना के बढ़ते संक्रमण  की संंख्या  जिला प्रशासन की चिंता बढ़ा दी है। 

आयुक्त वंदना किनी ने निर्देश देते हुए कहा कि  सभी संक्रमित वार्ड के बचे हुए संभावितों (संक्रमित संपर्क व्यक्ति 60 से अधिक उम्र के व्यक्ति तथा लाक्षणिक व्यक्ति) की परीक्षण कार्य उसी स्थान पर किया जाएगा। इसके बाद जमालपुर सदर मुंगेर सदर मुंगेर शहरी के सभी लाक्षणिक व्यक्तियों की परीक्षण कार्य किया जाएगा। इस बाबत कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद जमालपुर को निर्देश दिया गया लगातार माईकिंग कराकर प्रचार प्रसार करें। परीक्षण कार्य को 2 दिनों (29 अप्रैल तक) में पूरी तरह समाप्त करने का निर्देश दिया गया। परीक्षण टीम को तमाम सुरक्षा कीट उपलब्ध कराने का निर्देश सिविल सर्जन को दिया गया। दूसरी और मुंगेर के जिला पदाधिकारी राजेश मीणा सभी आइसोलेशन सेंटर एवं परीक्षण स्थल का  निरीक्षण कर रहे हैं और पुलिस अधीक्षक लिपि सिंह लॉक डाउन एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने के लिए जमालपुर पर नजर रखे हुए हैं। साथ ही उन्होंने लोगों से अपील की है कि वे थाना पुलिस एवं मेडिकल टीम का प्रयोग करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *