खास खबर मुंगेर

जिला पदाधिकारी ने मुख्यमंत्री के समक्ष रखें लॉक डाउन की समीक्षा रिपोर्ट,जिले में कराया गया  442 सैंपल का परीक्षण, 17 पॉजिटिव, 379 नेगेटिव और 10 सक्रिय मरीज,

932 Views

जिला पदाधिकारी ने मुख्यमंत्री के समक्ष रखें लॉक डाउन की समीक्षा रिपोर्ट,जिले में कराया गया  442 सैंपल का परीक्षण, 17 पॉजिटिव, 379 नेगेटिव और 10 सक्रिय मरीज,

मुंगेर । 

माननीय मुख्यमंत्री द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी जिलों से फीडबैक प्राप्त करते हुए उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। वैश्विक महामारी कोरोना और लॉक डाउन बीच अति आवश्यक आर्थिक कार्य योजना को पूर्ण करने के संबंध में निर्देश दिया। उन्होंने खुद को सतर्क रहने तथा लोगों को जागरूक करने के प्रयास जारी रखने को कहा। उन्होंने सभी जिलों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि सभी ने काफी योजनाबद्ध और अच्छे तरीके से कार्य कर रहे हैं।बर्ड फ्लू ,स्वाइन फ्लू ,डोर टू डोर ,सर्वे कार्य, पंचायत क्वॉरेंटाइन कैंप ,आपदा राहत केंद्र ,फसल कटनी ,जल जीवन हरियाली योजना ,शौचालय सतत, जीवकोपार्जन योजना ,जन वितरण प्रणाली, फसल क्षति इनपुट अनुदान आदि के संबंध में निर्देश दिया गया।जिला पदाधिकारी श्री राजेश मीणा ने बताया कि जिले में 16 सरकारी एवं 8 निजी एंबुलेंस वाहन है। 442 सैंपल परीक्षण कराया गया जिसमें से 17 पॉजिटिव और 379 नेगेटिव रिपोर्ट आए। अभी 10 सक्रिय कोरोना मरीज है। सक्रिय रुप से तीन क्वॉरेंटाइन सेंटर चलाए जा रहे हैं। पूर्व के 2327 राशन कार्ड को स्वीकृत किया जाएगा। सतत जीवकोपार्जन के माध्यम से 1002 परिवारों को लाभ पहुंचाया गया है। नगर निकायों में तीन आपदा केंद्र चलाए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि 78% फसल काटनी की गई है। लॉक डाउन में विधि व्यवस्था के निमित्त 37 प्राथमिकी दर्ज किए गए हैं। 342 वाहनों को जप्त किया गया है। जिससे 13 लाख 68 हजार की वसूली की गई। जिला पदाधिकारी ने बैंक को ग्राहक सेवा केंद्र एवं उज्जवला गैस एजेंसी पर भीड़ को देखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग के संबंध में बैंकों को निर्देश दिया। उन्होंने बताया कि बैंक के बाहर वेटिंग शेड बनाएं। स्थान चिन्हित करें, माईकिंग कराएं। उन्होंने नेहरू युवा केंद्र नेहरू, एनएनसी के वॉलिंटियर्स फॉर सोशल डिस्टेंसिंग हेतु प्रतिनियुक्ति करने का निर्देश दिया। मौके पर पुलिस अधीक्षक लिपि सिंह सहित अन्य पदाधिकारी थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *