बिजली के खम्बे से तार टूट कर गिरने से फुस के घर में लगी आग, दर्जनों फुस के घर जल कर राख,
मुंगेर ।
जिले के बरियारपुर थाना क्षेत्र के लालजी टोला गांव में बिजली के खम्बे के जर जर तार टूट कर सिकन्दर मंडल के फुस के घर पर जा गिरा जिसके कारण सिकंदर मंडल के घर मे आग लग गई और देखते ही देखते आग ने आस पास के दर्जनों घरों को अपने चपेट में ले लिया। इस आग लगी में लाखों की संपत्ति जल कर राख हो गई। स्थानीय लोगो ने तुरंत इस बात कि सूचना अग्निशमन को दिया। सूचना मिलते ही अग्निशमन के तीन गाड़ी घटनास्थल पर पहुँच कर आग पर काबू पाने की कोशिश में जुट गई है।