खास खबर मुंगेर

काली पहाड़ी से झारखंड के चार संदिग्ध युवक  हिरासत में,   पुलिस कर रही है पुछताछ,

1,132 Views
काली पहाड़ी से झारखंड के चार संदिग्ध युवक हिरासत में,
पुलिस कर रही है पुछताछ,
– मामला ईस्ट कॉलोनी थाना का
– गुप्त सूचना पर नयारामनगर पुलिस ने की कार्रवाई,
मुगेर संवाददाता।
ईस्ट कॉलोनी थाना पुलिस ने गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए नक्सल प्रभावित काली पहाड़ी से झारखंड के चार संदिग्ध युवकों को हिरासत में लिया है। हिरासत में लिए गए झारखंड के चारों संदिग्ध युवकों से ईस्ट कॉलोनी थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार के नेतृत्व में पुलिस पूछताछ कर रही है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक नक्सल प्रभावित काली पहाड़ी पर घूमने गए कुछ लोगों ने चार संदिग्ध युवकों को इधर उधर घूमते देख कर इसकी सूचना संबंधित थाना नयारामनगर पुलिस को दी। सूत्रों से पता चला है कि सूचना देने वाले व्यक्ति को नयारामनगर थानाध्यक्ष ने यह कहकर मामला टाल दिया कि नजदीकी थाना ईस्ट कॉलोनी पड़ता है। आप इसकी सूचना ईस्ट कॉलोनी को दे। इसके बाद सूचना देने वाले व्यक्ति ने ईस्ट कॉलोनी थाना पुलिस को चार संदिग्ध युवकों की सूचना दी। सूचना पर कार्रवाई करते हुए ईस्ट कॉलोनी थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम काली पहाड़ी पहुंची और चारों संदिग्ध युवकों को हिरासत में ले लिया। थाना लाकर पुलिस चारों संदिग्ध युवकों से कड़ी पूछताछ कर रही है. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक चारों युवक झारखंड के साहिबगंज जिला के मिर्जाचौकी थाना क्षेत्र के रहने वाले बताया जाते हैं। चारों युवक आदिवासी भाषा में बातचीत करते हैं ।जिस वजह से पुलिस को पूछताछ करने में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। पुलिस आदिवासियों की भाषा को पूरी तरह से समझ नहीं पा रही है कि युवक क्या बोल रहे हैं और क्या कहना चाह रहे हैं। ऐसे पुलिस अपने स्तर से हिरासत में लिए गए चारों संदिग्ध युवकों की भाषा को समझने और पढ़ने के लिए आदिवासी समाज के लोगों का मदद भी ले रही है। पुलिस के अनुसार अब तक के पूछताछ में पुलिस को कोई खास सफलता हासिल नहीं हो पाई है । ईस्ट कॉलोनी थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने चार संदिग्ध युवकों को काली पहाड़ी से हिरासत में लिए जाने की पुष्टि करते हुए बताया कि चारों संदिग्ध युवक को हिरासत में लिया गया है। पुलिस हिरासत में लिए गए युवकों से पुलिस पूछताछ कर रही है। पूछताछ में संदिग्ध चारों युवकों ने बताया कि वह मिर्जाचौकी से काली पहाड़ी खरगोश पकङने आए थे। विदित हो कि नक्सल प्रभावित काली पहाड़ी जमालपुर का इलाका नयारामनगर थाना के अधीन है। पर्यटकों के द्वारा जब कभी भी कोई सूचना नयारामनगर थाना पुलिस को दी जाती है, तो पुलिस ईस्ट कॉलोनी का हवाला देकर पल्ला झाड़ने का कार्य करते रहें। कई लोगों ने नाम नहीं छापने की शर्त पर बताया कि नयारामनगर थाना पुलिस काली पहाड़ी के प्रति गंभीर नहीं है। जिस कारण वह सूचना को गंभीरता से नहीं लेती हैं और इष्ट कॉलोनी के माथे थोप कर अपना पल्ला झाड़ लेते हैं ।चार संदिग्ध युवकों के मामले मे भी ऐसा ही देखने को मिला। लोग अब नयारामनगर थाना पुलिस के कार्यप्रणाली पर सवाल भी उठाने लगे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *