खास खबर मुंगेर

जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ की बैठक में एनसीआर के विरुद्ध प्रस्ताव पारित होने पर जताई गई खुशी,

995 Views

जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ की बैठक में एनसीआर के विरुद्ध प्रस्ताव पारित होने पर जताई गई खुशी, 

मुंगेर । 

जिले के अतिथि गृह के सभाकक्ष में जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ की बैठक हुई। अध्यक्षता अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष मोहम्मद इमाम मेहंदी ने की। बिहार के मुखिया मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा विधानसभा में सर्वसम्मति से एनआरसी बिहार में लागू नहीं करने और एनसीआर पुराने प्रारुप  में पारित किए जाने पर प्रसन्नता व्यक्त की गई ।

मोहम्मद मेहंदी ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि बिहार पहला राज्य है जहां एनसीआर के विरुद्ध प्रस्ताव पारित किया गया है। उन्होंने बताया कि आगामी 1 मार्च को पटना  के गांधी मैदान में आयोजित होने वाले कार्यकर्ता सम्मेलन में ज्यादा से ज्यादा  कार्यकर्ता शामिल हो। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता सम्मेलन की सफलता आप कार्यकर्ताओं के कंधे पर है। एक-एक कार्यकर्ता अपने साथ 10 लोगों को पटना ले चलें, ताकि सम्मेलन में पहुंचने वाले मुंगेर जिला सर्वाधिक कार्यकर्ता वाला जिला बन सके। मौके पर मोहम्मद औरंगजेब, मोहम्मद तबरेज आलम, मोहम्मद आसिफ हुसैन, मोहम्मद सदरूद्दीन, मोहम्मद महफूज, मोहम्मद जैनुल, मोहम्मद हसीगुल रहमान थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *