खास खबर मुंगेर

31वां राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह पर मोटरसाइकिल रैली का आयोजन, डीएम राजेश मीणा ने दीप प्रज्वलित कर किया उद्घाटन,

1,215 Views
31वां राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह पर मोटरसाइकिल रैली का आयोजन,
डीएम राजेश मीणा ने दीप प्रज्वलित कर किया उद्घाटन,
मुंगेर ।
31वाँ राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह पर मुंगेर के संग्रहालय के सभागार में जिला परिवाहन विभाग की ओर से एक बैठक का आयोजन किया गया। उद्घाटन मुंगेर जिलाधिकारी राजेश मिणा ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस मौके पर पराईवेट स्कूल-कॉलेजों के छात्रों से इस विषय पर परिचर्चा भी कराया गया। जिला पदाधिकारी श्री मीणा ने सड़क सुरक्षा कानून की जानकारी देते हुए कहा कि 31वाँ राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह 11 जनवरी से लेकर 17 जनवरी तक मनाया जाएगा। इस पूरे सप्ताह के क्रम में आज हेलमेट और सीट बेल्ट जांच अभियान किया जाएगा। कल 12 जनवरी को रक्तदान शिविर, 13 जनवरी को नेत्र जांच शिविर व क्विज प्रतियोगिता, 14 जनवरी वाहन बीमा दावों को निपटारे हेतु शिविर लगाया जाएगा, 15 पेंटिंग व स्लोगन प्रतियोगिता, 16 जनवरी ड्राइवर ट्रेनिंग कार्यक्रम और 17 जनवरी समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया जाएगा। बैठक में परिवहन पदाधिकारी रामाशंकर मोटरयान निरीक्षक, चंद्र प्रकाश यादव उपस्थित थे।


बैठक से पूर्व राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह पर जिला परिवहन विभाग के निर्देश पर मोटरसाइकिल रैली निकाली गई। यह मोटरसाइकिल रैली छोटी संदलपुर इलाके से निकला गया। मोटरसाइकिल रैली में सभी मोटरसाइकिल चालक हेलमेट पहनकर शहर के मुख्य सड़कों पर घूम घूम कर लोगो को सड़क सुरक्षा को लेकर जागरूक करने का काम किया। इस सड़क सुरक्षा मोटरसाइकिल रैली का नेतृत्व कर रहे संजीव मंडल की माने तो वो जन-जन को जागरूक कर रहे है कि जब भी घर से मोटरसाइकिल लेकर बाहर निकले तो हेलमेट जरूर पहनें और मोटरसाइकिल के पीछे बैठे कोई भी हो उनको भी हेलमेट जरूर पहनाए हेलमेट आपकी और आपके परिवार के सुरक्षा के लिए है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *