खास खबर मुंगेर

सातवें चरण के जल जीवन हरियाली यात्रा को लेकर मुख्यमंत्री पहुंचे भीम बांध, 795 करोड़ की योजनाओं का किया उद्घाटन व शिलान्यास, वन्य प्राणी आश्रयणी पारिस्थितिकी पर्यटन स्थल का भ्रमण करते हुए किया अवलोकन,

1,269 Views

सातवें चरण के जल जीवन हरियाली यात्रा को लेकर मुख्यमंत्री पहुंचे भीम बांध,

795 करोड़ की योजनाओं का किया उद्घाटन व शिलान्यास,
वन्य प्राणी आश्रयणी पारिस्थितिकी पर्यटन स्थल का भ्रमण करते हुए किया अवलोकन,

मुंगेर ।
सातवें चरण के जल जीवन हरियाली यात्रा को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मुंगेर जिला के भीम बांध पहुंचे। जहां उन्होंने 13 विभागों के 795 करोड़ 73 लाख की योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास किया।

जिसमें 93 करोड़ 73 लाख से बने 81योजनाओं का उद्घाटन और 701 करोड़ 89 लाख रुपये से बनने वाली 433 योजनाओं का शिलान्यास किया । इसको लेकर हवेली खड़गपुर प्रखंड के अंतर्गत भीम बांध इलाके में सुरक्षा के चाक-चौबंद व्यवस्था किए गए। उन्होंने भीम बांध में अवस्थित गर्म जल उद्गम स्थल, पर्यटकों के स्नान करने के लिए बनाए गए कुंड , प्राकृतिक घने साल के जंगल साथ ही बांध, वन्य प्राणी आश्रयणी पारिस्थितिकी पर्यटन स्थल का भ्रमण करते हुए अवलोकन किया। ईको टूरिज्म विकास के अंतर्गत भीम बांध में हो रहे पर्यटक सुविधाओं के विकास कार्यों का भी जायजा लिया। जीविका सहित अन्य विभिन्न विभाग द्वारा लगाए जाने वाले स्टालों का निरीक्षण किया।

वे 12:15 बजे हेलीकॉप्टर से भीमबांध पहुंचें। जहां पूर्व से पहुंचे ग्रामीण कार्य विभाग मंत्री शैलेश कुमार, विधायक डा. मेवा लाल चौधरी, लोजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष रंजन कुमार बिन्द व मिथिलेश सिंह, जदयू के जिला अध्यक्ष संतोष कुमार साहनी, भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष कुमार प्रणय सहित जदयू, लोजपा और भाजपा कार्यकर्ता थे।


मुख्यमंत्री ने जीविका दीदी के समूह को चेक भी दिया । सामाजिक सुरक्षा कोषांग द्वारा मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना, अंतरजातीय विवाह प्रोत्साहन योजना, दिव्यांग जनों के लिए सहायक उपकरण व ट्राई साइकिल योजना का प्रदर्शनी लगाया गया । जिला परिवहन विभाग द्वारा मुख्यमंत्री ग्रामीण परिवहन योजना का प्रदर्शनी लगाया गया है । जिसमें मुख्यमंत्री द्वारा ग्रामीण परिवहन योजना के 5 लाभुकों को वाहन की चाबी सौंपी गई । नगर निगम मुंगेर द्वारा स्वच्छ भारत मिशन का प्रदर्शनी भी लगाया गया है। इसके बाद मुख्यमंत्री मुंगेर संग्रहालय सभागार में योजनाओं की समीक्षा बैठक भी करेंगे। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार संध्या 3:40 में सफिया सराय हवाई अड्डा से पटना के लिए प्रस्थान करेंगे।

उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, डीजीपी गुप्तेश्वर पाण्डेय, जिला पदाधिकारी राजेश मीणा,पुलिस अधीक्षक लिपि सिंह, एसडीएम खड़गपुर संजीव कुमार व तारापुर उपेंद्र सिंह, एसडीपीओ खड़गपुर पोलस्त कुमार व तारापुर रमेश कुमार, सीआरपीएफ कमांडर तुलसी दास सहित जिले के विभिन्न विभागों के पदाधिकारी व कर्मी , सीआरपीएफ एवं पुलिस के जवान थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *