हवेली खड़गपुर

नव वर्ष पारिवारिक मिलन समारोह का आयोजन,  चेंबर ऑफ कॉमर्स शाखा हवेली खड़गपुर का 32 वां   स्थापना दिवस,

1,006 Views
नव वर्ष पारिवारिक मिलन समारोह का आयोजन,
चेंबर ऑफ कॉमर्स शाखा हवेली खड़गपुर का 32 वां स्थापना दिवस

हवेली खड़गपुर।

चेंबर ऑफ कॉमर्स शाखा हवेली खड़गपुर के 32 से में वर्ष स्थापना दिवस के उपलक्ष पर नव वर्ष पारिवारिक मिलन समारोह का आयोजन भीम बांध में किया गया। कार्यक्रम के संयोजक संजीव कुमार अध्यक्ष अशोक कुमार साह, सचिव सुरेश बाजोरिया कानूनी सलाहकार डॉ. सुरेश कुमार ने संयुक्त रूप से मुख्य अतिथि 131 बटालियन सीआरपीएफ के कमांडेंट तुलसीदास को माल्यार्पण कर अभिनंदन किया। मुख्य अतिथि तथा विशिष्ट अतिथि संरक्षक राजेश मिश्रा के स्वागत में धरहरा से आए हुए देवकन्या सुनीता एंड टीम ने स्वागत गान की प्रस्तुति किया। देव कन्याओं के द्वारा प्रेरणा गीत पर दर्शकों को जागरूक किया ।कार्यक्रम की आगाज गायक पंकज वर्मा के गणेश वंदना स्तुति से प्रारंभ हुआ । उन्होंने दर्शकों को अपने गीत के प्रस्तुति में खूब तालियां बटोरी। नित्य संगीत से वातावरण खुशनुमा बन गया ।मुख्य अतिथि सीआरपीएफ कमांडेंट श्री दास ने कहा कि भीम बांध का लुफ्त पर्यटक निर्भय होकर उठा रहे हैं । इसका जीर्णोद्धार भी पर्यटकों का मन मोह लेता है। उन्होंने कहा कि व्यवसायियों को यहां व्यवसाय के लिए सुनहरा अवसर है। संरक्षक राजेश मिश्रा ने कहा कि कि व्यवसाय कोई छोटा और बड़ा नहीं होता है। व्यवसाय की नींव बीज के तरह बोया जाता है और फसल की तरह वृद्धि होती है ।अध्यक्ष अशोक साह ने कहा कि व्यवसायिक आपसी तालमेल से व्यवसाय के साथ-साथ सामाजिक कार्य से भी सरोकार रखती है। कार्यक्रम के संयोजक सह आपात चेयरमैन संजीव कुमार ने कहा कि सरकार की योजना में भीम बांध एवं खड़गपुर झील विकसित होने से मनुष्य को स्वावलंबन होने का मौका मिलेगा। सचिव सुरेश बाजोरिया ने कहा कि एकता से बल मिलता है ।कार्य योजना बद्ध होता है। स्मिता देवी ने महिलाओं को विभिन्न प्रकार की खेल प्रतियोगिता में एक्वा प्रतियोगिता , रनवे दौड़ प्रतियोगिता, टमाटर प्रतियोगिता तथा वसुंधरा गुप्ता ने बच्चों के लिए स्पीकिंग गेम, क्विज प्रतियोगिता युवाओं के लिए राम रावण प्रतियोगिता आदि का आयोजन किया गया । चार दर्जन से अधिक प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया । इस अवसर पर अयोध्या साह, किशोर अग्रवाल, दीपक सिंह ,ललन कुमार, सुधीर साह ,सच्चिदानंद सिंह, विमल टिवङेवाल, महेश साह ,जनार्दन साह ,अशोक केसरी ,संतोष केसरी, श्रवण केसरी ,कृष्णा केसरी, सुरेश केसरी, दीनानाथ ,पंकज कुमार, राधा विशाल विपिन कुमार साह बबीता केसरी मीना केसरी अनुजा देवी मंजुला देवी राजू कुमार सुमन ठाकुर गौतम शाह अरुण शाह आदि चेंबर सदस्यों ने कार्यक्रम में भरपूर सहयोग किया। कार्यक्रम का संचालन सुरेश कुमार कर रहे थे। धन्यवाद ज्ञापन संजीव कुमार ने किया राष्ट्रीय गान से कार्यक्रम का समापन हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *