अपराध मुंगेर

29 दोनाली बंदूक, दो रेगुलर राइफल, एक वेवलिएस्कोर्ट रिवाल्वर के साथ विभिन्न बोर की 519 पीस जिंदा कारतूस बरामद, पूर्व बंदूक कारखाना संचालक के साथ चार गिरफ्तार,

3,234 Views

अवैध एके 47 के लिए चर्चित मुंगेर में मिला हथियारों का जखीरा,

29 दोनाली बंदूक, दो रेगुलर राइफल, एक वेवलिएस्कोर्ट रिवाल्वर के साथ विभिन्न बोर की 519 पीस जिंदा कारतूस बरामद,

पूर्व बंदूक कारखाना संचालक के साथ चार गिरफ्तार,

डीआईजी मनु महाराज के नेतृत्व में विधानसभा चुनाव 2020 को लेकर बनाई गई योजना,

इम्तियाज खान/ डॉ सुरेश कुमार,

मुंगेर ।

अवैध एके 47 की बरामदगी के लिए चर्चित मुंगेर में कासिम बाजार थाना क्षेत्र के मक्ससपुर इलाके में छापेमारी कर अवैध हथियार निर्माण व हथियार तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्यवाई करते हुए मुंगेर जिला पुलिस ने 29 दोनाली बंदूक, दो रेगुलर राइफल, एक वेवलिएस्कोर्ट रिवाल्वर के साथ विभिन्न बोर की 519 पीस जिंदा कारतूस सहित हथियारों का जखीरा बरामद किया है। साथ ही पुलिस ने पूर्व बंदूक कारखाना खाना के संचालक के साथ चार अपराधियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस को पूछताछ में कई और सुराग मिले हैं। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी गई है। मुंगेर में डीआईजी मनु महाराज ने आगामी विधानसभा चुनाव 2020 को शांति पूर्ण कराने व नक्सलियों पर नकेल कसने को लेकर एक विशेष टीम गठित कर अभियान चलाया। इसी कड़ी में मुंगेर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है।आर्म्स का जखीरा देखकर पुलिस भी हैरान है।

कहते हैं पदाधिकारी :-

मुंगेर में डीआईजी मनु महाराज ने अपने कार्यालय में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पत्रकारों को बताया कि मक्ससपुर निवासी मनोज शर्मा के पास से 29 पीस दोनाली बंदूक , दो पीस रेगुलर राइफल, एक वेवलिएस्कोर्ट रिवाल्वर के साथ विभिन्न बोर की 519 पीस जिंदा कारतूस बरामद किया है। उन्होंने बताया कि मनोज शर्मा पहले बंदूक कारखाना चलाया करता था। इनका लाइसेंस रद्द हो जाने के बाद ये 50 हजार से 1 लाख रुपये तक मेंं अपराधियों व नक्सलियों के डिमांड पर हथियार सप्लाय करता था। 5 लाख रुपये में वेवलिएस्कोर्ट रिवॉल्वर का सौदा तय हुआ था। इनके साथ दलहट्टा निवासी भवानी कुमार, मोवारकचक निवासी टीपू सुल्तान, मक्ससपुर चुअबाग निवासी किसन कुमार कुल 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इन लोगो ने पुलिस के सामने कई चौंकादेने वाले खुलासे किये है, जिसपर पुलिस ने अपनी कार्यवाई शुरू कर दी है।

सनद रहे कि

पिछले दिनों अवैध एके 47 की बरामदगी के लिए मुंगेर काफी चर्चा में रहा है। 28 अगस्त की शाम मुंगेर के तत्कालीन आरक्षी अधीक्षक बाबू राम को सूचना मिली थी कि

कुछ लोग जमालपुर में हथियारों की डिलेवरी देने वाले है। इस सूचना पर
मुँगेर के आरक्षी अधीक्षक एवं सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व हथियार तस्करो की धर पकड़ के लिए
छापेमारी की गई थी। जमालपुर जुबली वेल के पास एक संदिग्ध युवक की
तलासी ली गई उसके पास ट्रॉली बैग से तीन एके-47 कपड़ो के बिच में और 30 मैगजीन एके-47 का पिस्टन 7 पीस, स्प्रिंग 7 पीस,बॉडी कवर-7 पीस और कई सामान बरामद किया था । गिरफ्तार युवक मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मिर्जापुर बरधा का रहने मो० इमरान है , जो पहले भी वर्ष 2000 में भी आर्म्स एक्ट में जेल जा चूका है । गिरफ्तार युवक। मो० इमरान ने पुलिस को बताया था कि इन हथियारों को जब्बलपुर से रेल मार्ग द्वारा लाया गया था और इसे चार चार लाख में ख़रीदा गया है । इसे 7 से 10 लाख रूपए में इसे बेचा जाना था पर तभी तक यह खुलासा नहीं हो पाया है की इन हथियारों की डिलेवरी किसे दी जानी है। इसके बाद मुंगेर जिला पुलिस इस मामले को गंभीरता से लेते हुए छानबीन करती रही और परत दर परत मामले उजागर होते गए। मुंगेर पुलिस ने ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए 22 एके – 47 राइफल बरामद कर चुकी है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *