बाढ़ पीड़ितों के बीच राहत सामग्री का वितरण, पत्रकार दिनेश सिंह व क्यू मैक्स पब्लिक स्कूल के सचिव प्रणव कुमार ने ली बाढ़ पीड़ितों की सुधी,
इन बाढ़ पीड़ितों की सुधि लेने पत्रकार दिनेश सिंह, क्यू मैक्स पब्लिक स्कूल के सचिव प्रणव कुमार, प्रोफेसर सती रमन सिंह पहुंचे और एक हजार परिवारों के बीच पूड़ी – सब्जी तथा 400 परिवारों के बीच चूड़ा – गुड़ आदि खाद्य सामग्री का वितरण किया। आधा दर्जन बीमार परिवारों के सदस्यों को इलाज के लिए नगद राशि भी दिए। खाद्य सामग्री जरूरतमंदों के घर तक पहुंच सके इसके लिए उन्होंने स्थानीय लोगों की टीम बनाकर उन्हें खाद्य सामग्री सौंपा और इमानदारी पूर्वक जिनके घर में चूल्हा जलने की व्यवस्था नहीं है उन लोगों के बीच खाद सामग्री वितरण करने का निर्देश दिया। उन्होंने आश्वासन दिया कि वे आते रहेंगे और जरूरत के हिसाब से जरूरतमंदों की सहायता करते रहेंगे।