हवेली खड़गपुर

प्रथम जुनून फैमिली मिलन समारोह का आयोजन, बाबूजी शादी ना कर लो बर्बादी कर लो ना : सुनीता,

1,923 Views

प्रथम जुनून फैमिली मिलन समारोह का आयोजन,

बाबूजी शादी ना कर लो बर्बादी कर लो ना : सुनीता,
हवेली खड़गपुर।
73 वें स्वत्रंता दिवस एवं रक्षाबंधन के शुभ अवसर पर प्रथम जुनून फैमिली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। उद्घाटन हीरो राजन कुमार, ओम प्रकाश पंडित, बद्री पंडित और डॉ सुरेश कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। उद्घाटन भाषण में हीरो राजन कुमार ने लोगों को अपने बच्चों को संस्कारवान बनाए पर जोर दिया ताकि वह आगे चलकर अच्छा नागरिक बन सके। कार्यक्रम की सराहना करते हुए उन्होंने संदेश दिया गया कि हमें संयुक्त परिवार में विश्वास करते हुए अपनी संस्कृति को जीवंत रखना चाहिए। जुनून फैमिली मिलन समारोह के प्रथम चरण में बहनों ने अपने भाइयों की कलाई पर सामूहिक रूप से राखी बांधी और दूसरे चरण में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

जिसमें इंजीनियर अलख नारायण की पत्नी सुनीता ने ‘बाबूजी शादी ना कर लो बर्बादी कर लो ना…….. गीत प्रस्तुत कर सभी को झूमने के लिए मजबूर कर दिया।

इसके अलावा छोटी बच्ची भाव्या ने एक बटा दो दो बटे चार/ छोटी छोटी बातों में बट गया संसार /नहीं बटा है, नहीं बटेगा/ मम्मी डैडी का प्यार….. रिचा ने कर हर मैदान फतेह….. और आंसू ने हाय रेडेट गबरू पर रिकॉर्डिंग डांंस प्रस्तुत कर कार्यक्रम में समा बांध दिया।

आभा प्रियदर्शी ने ऐ मेरे वतन केे लोगों….. गीत प्रस्तुत कर लोगों में देश प्रेम का जज्बा भरा। अतिथि अंशु कुमार और संजीव कुमार ने मंत्रोच्चारण के साथ सदस्यों के उज्जवल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम के दौरान जुनून फैमिली की सदस्या प्रिया को उसकी सफलता के लिए एवं मुख्य अतिथि हीरो राजन कुमार को डॉ सुरेश कुमार एवं बेबी कुमारी ने संयुक्त रूप से शॉल भेंटकर सम्मानित किया ।

कार्यक्रम में सम्मिलित होने वाले सभी परिवारोंं के बीच प्रशस्ति पत्र एवं जुनून फैमिली फोटो भेंट कर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर गायिका कृष्णा रंजन, मुजफ्फरपुर से आए मनोज जी के अलावा अलख नारायण, केदार कुमार प्रियदर्शी, प्रकाश कुमार पंडित, विजया आनंद प्रसाद, ओम प्रकाश पंडित, बद्री पंडित, अमरनाथ पंडित, आशीष कुमार, राकेश कुमार टिंकू , सूरज पंडित, राम प्रवेश पंडित, प्रेम सागर चौधरी, संजीव कुमार, संदीप कुमार के परिवारिक सदस्यों अपनी उपस्थिति दर्ज की ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *