

755 Views
करंट लगने से बिजली मिस्त्री की मौत,
हवेली खड़गपुर ।
प्रखंड क्षेत्र रतैठा गांव में बिजली की तार में मरम्मति करने के दौरान बिजली करंट से 23 वर्षीय बिजली मिस्त्री की मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार खंडविहारी गांव निवासी सिंघेश्वर मंडल का पुत्र विकास कुमार जो हवेली खड़गपुर बिजली विभाग मेें मिस्त्री पद पर कार्य कर रहा था। आज सुबह प्रखंड के रतैठा गांव में बिजली केेेे पॉल पर चढ़कर तार मरम्मति का कार्य कर रहा था। तार जोड़ने के लिए प्लास्ट सटाते ही करंट का झटका लगा और वह नीचे गिर गया। उसक नीचे गिरते ही स्थानीय लोग इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खड़गपुर लाया पर रास्ते में ही उसकी मौत हो गई थी। डॉक्टरों ने उस मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही विद्युत विभाग के सहायक विद्युत अभियंता धीरज कुमार, खड़गपुर थाना के अवर निरीक्षक राजेन्द्र मंडल पुलिस बल के साथ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे और घटना की छानबीन की। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजनेेे के पूर्व परिजनों को उनके मौत की खबर दी। सूचना मिलते परिजनोंं में कोहराम मच गया और परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया। परिजनों नेे बताया विकास की शादी हो चुकी है और इसे दो बच्चे भी हैं। सहायक विद्युत अभियंता धीरज कुमार ने दाह संस्कार केेेे लिए परिजनों को विभाग की ओर से 12000/- नगद राशि दिया और आश्वासन दियाा कि सरकारी नियमानुसार और जो भी सुविधाएं मिलनी होगी उन्हें दिलायाा जाएगा। शव को कब्जे में लेकर पुलिस पोस्टमार्टम हेतु मुंगेर भेज दिया।